Last Updated:August 02, 2025, 13:42 IST
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. दो से तीन आतंकियों के घिरे रहने की संभावना है. सेना के जवानों के द्वारा ढेर किए गए पहले आतंकी की पहचान हारिस नाजीर...और पढ़ें

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मारा गिराया है. स्पेशल सिक्रेट सूचनाओं के आधार पर, सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. बीती रात से जंगल में छिपे आतंकवादियों औ सेना के जवानों के बीच गोलीबारी चलती रही. सेना ने बताया कि जवानों ने काफी मुश्तैदी से आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई किया. वहीं, जानकारी के मुताबिक घाटी में रात भर रुक-रुक कर और तेज गोलीबारी जारी रही.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अकाल वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा जवानों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकी लश्कर ए तैयबा का है, जिसकी पहचान हारिस नाजीर हुई है.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने ऑपरेशन अकाल पर अपने नवीनतम अपडेट में कहा, ‘रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी से जवाब दिया और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी. सुरक्षा बलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है.’
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ शनिवार सुबह भी जारी रही. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल के जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाशी अभियान चलाई जा रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी को मज़बूत किया जा रहा है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है।
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 02, 2025, 07:56 IST