Last Updated:August 02, 2025, 13:42 IST
Opinion: 49 साल की मां ने एमबीबीएस में एडमिशन लिया. इसी तरह 71 वर्ष की उम्र में एक दादाजी ने सीए की परीक्षा पास कर ली. ये मिसाल के तौर पर तो अच्छे उदाहरण हैं लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या अधिक उम्र के लोग ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
तमिलनाडु की मां ने पास की NEET.MBBS में लिया एडमिशन.71 साल की उम्र में दादाजी बने CA.Opinion: अभी हाल ही में तमिलनाडु की अमुथावल्ली मणिवन्नन (Amuthavalli)ने 49 साल की मां ने अपनी बेटी की NEET की तैयारी कराते कराते खुद भी नीट की परीक्षा पास कर ली. अब उन्होंने तमिलनाडु के ही गर्वमेंट कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन भी ले लिया है. इसी तरह एक 71 साल के दादाजी ने CA की परीक्षा पास कर ली. वह अब सीए में दाखिला लेकर पढ़ाई करेंगे. ऐसे उदाहरण देश दुनिया के लिए मिसाल बन गए. हर तरफ उनका उदाहरण दिया जा रहा है, लेकिन इसी बीच कुछ लोग इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि अगर किसी ने 49 साल की उम्र में एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन लिया, तो वह 54 या 55 साल की उम्र में अपना कोर्स पूरा करेगा. उसके बाद वह प्रैक्टिस करेगा या मरीजों को देखेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो जब लोग रिटायरमेंट की उम्र में होते हैं. तब जाकर वह एक परिपक्व डॉक्टर बन पाएगा. ऐसे में सवाल यह उठता है कि उस उम्र में जब इंसान को खुद अपनी देखभाल की जरूरत रहती है. उस स्टेज में वह क्या ही किसी दूसरे का इलाज कर पाएगा. जो लोग उम्र को लेकर सवालिया निशान लगा रहे हैं. उनका तर्क है कि आखिर ऐसे लोगों डॉक्टर बनकर सोसाइटी का कितने दिनों तक भला कर पाएंगे.
वैसे ही भारत में एमबीबीएस की सीटें (MBBS Seats in India) काफी कम हैं. देश भर के मेडिकल कॉलेजों (Medical College in India) को मिला दिया जाए, तो एक लाख से कुछ अधिक ही एमबीबीएस सीटें हैं. मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए हर साल 20 से 30 लाख बच्चे आवेदन करते हैं और सभी की पहली प्राथमिकता एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission) की रहती है. ऐसे में एमबीबीएस सीट के लिए काफी मारामारी रहती है. ऐसे में एक एक सीट के लिए काफी जेद्दोजेहद होती है. कितने सारे युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना टूट जाता है. ऐसे में 49 साल की उम्र वालों को एमबीबीएस में एडमिशन देने से 22 साल की उम्र के युवा एडमिशन से वंचित रह जाते हैं.
दरअसल, नीट परीक्षा (NEET Exam) देने की न्यूनतम उम्र तो है अधिकतम एज लिमिट तय नहीं की गई है. यदि आप कम से कम 17 वर्ष की उम्र के हैं और आपने 12वीं कक्षा पास की है, तो आप नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो. ऐसे में अभी किसी भी उम्र का व्यक्ति नीट की परीक्षा दे सकता है और पास करके एमबीबीएस में एडमिशन ले सकता है, हालांकि कुछ वर्षों से इसकी अधिकतम उम्र सीमा तय करने की मांग उठ रही है.
इसी तरह राजस्थान ताराचंद अग्रवाल पहले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ) में जॉब करते थे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनकी हिम्मत कम नहीं हुई. उन्होंने सीए बनने का सपना तब देखा, जब उनकी पोती CA की तैयारी कर रही थी. उन्होंने परीक्षा दी और सफल हो गए. अब उनको लेकर भी सवाल उठ रहा है कि इस उम्र में वह सीए बन ही जाएं, तो इसका सोसाइटी को कोई विशेष फायदा नहीं मिलेगा. उनकी जगह किसी कम उम्र को युवा को सीए की ट्रेनिंग मिलती, तो न केवल उसका करियर ब्राइट होता, बल्कि वह अधिक समय तक सोसाइटी के लिए योगदान दे सकता. बड़े उम्र के लोग पढ़कर परीक्षाएं पास करें यह वाकई अच्छा उदाहरण है, लेकिन मौका उन्हें मिलना चाहिए जो 20-22 की उम्र में सुनहरे सपने देखते हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 13:42 IST