पत्रकार, मॉडल, शिक्षक.. 40 Jobs पर खतरा, AI कभी भी खा सकता है आपकी नौकरी!

7 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 14:49 IST

AI Knowledge: स्कूल-कॉलेज से लेकर घर और ऑफिस तक, हर जगह एआई की बादशाहत दर्ज होती जा रही है. लोग अपने छोटे-बड़े कामों के लिए एआई पर निर्भर रहने लगे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसी नौकरियों की लिस्ट जारी की है, जो एआई स...और पढ़ें

पत्रकार, मॉडल, शिक्षक.. 40 Jobs पर खतरा, AI कभी भी खा सकता है आपकी नौकरी!AI Knowledge: एआई ने कई नौकरियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

हाइलाइट्स

माइक्रोसॉफ्ट स्टडी में नया खुलासा.40 नौकरियों पर मंडरा रहा है खतरा.एआई तेजी से इंसानों को कर रहा है रिप्लेस.

नई दिल्ली (AI Knowledge). बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान ने किसी इंटरव्यू में कहा था- आप मुझसे प्यार कर सकते हैं या नफरत कर सकते हैं.. लेकिन अनदेखा नहीं कर सकते हैं. ठीक यही हाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का भी है. बच्चे हों या बड़े, इन दिनों हर कोई एआई का दीवाना होता जा रहा है. कई लोग अपने छोटे-बड़े कामों के लिए पूरी तरह से इसी पर निर्भर हैं. लेकिन एआई के बढ़ते इस्तेमाल ने कई नौकरियों के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

आईटी, मीडिया, रिसर्च समेत कई सेक्टर्स में एआई का इस्तेमाल बढ़ गया है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि एआई ने लोगों को नौकरियों पर से रिप्लेस करना शुरू कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट की स्टडी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च टीम ने 40 ऐसी नौकरियों की लिस्ट बनाई है, जो एआई के चक्कर में खत्म हो सकती हैं. इस लिस्ट में कई वाइट कॉलर जॉब्स हैं. कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जिनमें आप या आपके परिजन हो सकते हैं.

एआई के चक्कर में दांव पर लगीं नौकरियां

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जिस तेजी से हमारी जिंदगी में पैर पसारे हैं, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. एआई ने कम समय में कई नौकरियों पर अपनी जगह बना ली है. अब इन जॉब्स में ह्यूमन इंटेलिजेंस और मैन पावर के बजाय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन का इस्तेमाल किया जाने लगा है. जानिए 40 ऐसी नौकरियां, जिन्हें एआई कभी भी रिप्लेस कर सकता है.

इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर इतिहासकार पैसेंजर अटेंडेंट सर्विस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव लेखक कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव CNC टूल प्रोग्रामर टेलीफोन ऑपरेटर टिकट एजेंट्स और ट्रैवल क्लर्क ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो DJs ब्रोकरेज क्लर्क फार्म और होम मैनेजमेंट एजुकेटर टेलीमार्केटर कंसीयर्ज पॉलिटिकल साइंटिस्ट न्यूज़ एनालिस्ट, रिपोर्टर, पत्रकार गणितज्ञ टेक्निकल लेखक प्रूफरीडर और कॉपी एडिटर होस्ट संपादक बिजनेस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट) पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट डेमोंस्ट्रेटर और प्रोडक्ट प्रमोटर एडवर्टाइजिंग सेल्स एजेंट न्यू अकाउंट्स क्लर्क स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट काउंटर और रेंटल क्लर्क डेटा साइंटिस्ट पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर आर्काइविस्ट इकोनॉमिक्स टीचर (पोस्ट ग्रेजुएट) वेब डेवलपर मैनेजमेंट एनालिस्ट जियोग्राफर मॉडल्स मार्केट रिसर्च एनालिस्ट पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेटर स्विचबोर्ड ऑपरेटर लाइब्रेरी साइंस टीचर (पोस्ट ग्रेजुएट)

अगर आप इनमें से किसी भी सेक्टर में जॉब करते हैं तो बेहतर रहेगा कि आप एआई स्किल सीख लें या किसी अन्य सेक्टर में नौकरी ढूंढना शुरू कर दें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 02, 2025, 14:49 IST

homecareer

पत्रकार, मॉडल, शिक्षक.. 40 Jobs पर खतरा, AI कभी भी खा सकता है आपकी नौकरी!

Read Full Article at Source