Last Updated:August 02, 2025, 14:12 IST
Rajnath Singh Vs Rahul Gandhi: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों को खारिज करते हुए सबूत पेश करने की चुनौती दी. चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया.

हाइलाइट्स
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया.राहुल गांधी ने वोट चोरी के 100% सबूत होने का दावा किया.चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया.Rajnath Singh Vs Rahul Gandhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को खारिज करते हुए तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि उनके पास चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी और वोट चोरी के 100 फीसदी सबूत हैं, जिसे उन्होंने परमाणु बम की संज्ञा दी. इस पर पलटवार करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि राहुल के पास इतना बड़ा सबूत है, तो उन्हें तुरंत इसका परमाणु परीक्षण करना चाहिए.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है. राहुल गांधी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और लोकसभा के हालिया चुनावों में मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोट चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने विशेष रूप से कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर ‘चुनावी धोखाधड़ी’ का दावा किया और कहा कि कांग्रेस ने छह महीने की जांच के बाद इसके पुख्ता सबूत जुटाए हैं.
SIR पर बवाल
बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया पर भी उन्होंने सवाल उठाए, इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में ‘वोट चोरी’ का हिस्सा बताया. राहुल गांधी ने 5 अगस्त को बेंगलुरु में एक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, जहां वह इन सबूतों को चुनाव आयोग को सौंपने का दावा कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को ‘निराधार’ और ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार देते हुए खारिज किया है. आयोग ने कहा कि उसने 12 जून 2025 को राहुल को पत्र और ईमेल भेजकर जवाब मांगा था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
आयोग ने यह भी बताया कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 2024 की मतदाता सूची को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राहुल के दावों का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पास 60,000 से अधिक वोटों की हेराफेरी का दस्तावेजी सबूत है. राजनाथ सिंह ने राहुल के दावों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए कहा कि विपक्ष अपनी हार को पचा नहीं पा रहा है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रियाएं पारदर्शी हैं और इसमें हजारों अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 14:12 IST