बंगाल की खाड़ी का फिर बन गया मूड, 30 से 40 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

10 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 12:31 IST

Bay of Bengal Cyclone: देश के कई हिस्‍सों में इन दिनों बदरा जमकर बरस रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में फिर से हलचल होने और कुछ प्रदेशों में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी का फिर बन गया मूड, 30 से 40 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएंबंगाल की खाड़ी में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बनने से पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश होने की संभावना है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

IMD Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यह अलर्ट उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और एक्टिव मानसून फ्लो के कारण जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. कोलकाता में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही IMD ने चेतावनी दी है कि दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.

उत्तर बंगाल के पर्वतीय जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण बंगाल के कैनिंग और उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग में लगातार जोरदार बार‍िश हो रही है. कोलकाता के अलीपुर और सॉल्टलेक इलाके में भी मूसलाधार बारिश हुई है. बांकुरा, बर्धमान और दार्जिलिंग में अच्‍छी बारिश दर्ज की गई. IMD ने लोगों से खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. प्रशासन को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

दक्षिणी राज्‍य में भी होगी जोरदार बारिश

IMD ने आंध्र प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. गरज-चमक और तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान राज्य के तटीय और आंतरिक हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी वर्षा हो सकती है. मौसम केंद्र (अमरावती) की ओर से जारी बयान के अनुसार, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (NCAP), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (SCAP) और रायलसीमा क्षेत्रों में 5 अगस्त तक गरज-चमक के साथ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. वहीं, 5, 6 और 7 अगस्त को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों और स्थानीय प्रशासन की सलाह पर नजर रखें.

IMD का रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 3 अगस्‍त को रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इससे पहले, 2 अगस्‍त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 अगस्त को पापुम पारे, लोहित और अंजॉ जिले में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। ईस्ट कामेंग और लोअर दिबांग घाटी में 12 से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुरुंग कुमे, कामले, वेस्ट सियांग और नामसाई में 7 से 11 सेमी तक की भारी वर्षा की संभावना है. 2 अगस्त को पापुम पारे, वेस्ट सियांग और नामसाई में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा ईस्ट कामेंग, लोअर सुबनसिरी, लेपा राडा और अंजॉ में भारी बारिश के आसार हैं. इन सभी मौसम घटनाओं के दौरान गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे स्थानीय खतरों का जोखिम बढ़ सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 02, 2025, 12:31 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी का फिर बन गया मूड, 30 से 40 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Read Full Article at Source