क्या ट्रंप के दबाव में रूस से सस्ता तेल नहीं खरीदेगा भारत, सरकार ने क्लियर कर दिया विजन

8 hours ago

India-Russia Crude Oil Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने भारत-रूस के बीच चल रहे व्यापार पर भी नाराजगी जताई थी, जिसको लेकर उन्होंने भारत पर पेनाल्टी लगाने की भी बात की. ट्रंप ने बाद में कहा था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर सकता है. उन्होंने इसपर खुशी जताते हुए इसे अच्छा कदम बताया था. ट्रंप के इस दावे के बाद हलचल मची है कि क्या वाकई में भारत रूस से तेल नहीं खरीद रहा है? 

रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत? 
शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय तेल कंपनियों के रूसी तेल खरीदने को लेकर कहा,' जहां तक भारत की ऊर्जा जरूरतों की बात है, हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की उपलब्धता और उस समय की वैश्विक स्थिति के आधार पर फैसले लेते हैं. जहां तक आपके सवाल की बारीकियों का सवाल है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मेरे पास इन बारीकियों का ब्यौरा नहीं है.' 

ये भी पढ़ें- 'अरुण जेटली को मुझे धमकाने...', राष्ट्रीय कानूनी सम्मेलन में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, वोटिंग सिस्टम पर भी की आलोचना

कितना तेल बेचता है रूस? 
बता दें कि रूस विश्व का दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा तेल उत्पादक और निर्यातक है. यह रोजाना तकरीबन 4.5 मिलियन बैरल कच्चा तेल और 2.3 मिलियन बैरल रिफाइंड प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है.  रूसी तेल के बाजार से बाहर होने के खतरे और इसके ट्रेड फ्लो में कठिनाईयों के कारण मार्च साल 2022 में पुराने ब्रेंट क्रूड की कीमतें137 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल बढ़ा दी गई हैं.   

ये भी पढ़ें- पीठ पीछे बड़ा खेल कर रहे पाक-बांग्लादेश, युनूस की सेना ने शहबाज से की बड़ी डील, भारतीय इंटेलिजेंस ने किया भंडाफोड़

ट्रंप की बात में कितनी सच्चाई? 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत के रूस से तल न खरीदने को दावे को लेकर रूस से तेल खरीदने वाली कंपनियों का कहना है कि उनके पास तेल न खरीदने को लेकर किसी तरह का कोई निर्देश नहीं आया है. तेल कंपनियों का कहना है कि इस तरह की कोई चर्चा नहीं हो रही है. ऐसे में तेल कंपनियों के बयान से साफ पता चलता है कि भारत किसी भी रूप में अमेरिका के दबाव में आकर रूस से तेल खरीदने पर रोक नहीं लगाने वाला है.    

F&Q  
अमेरिका ने भारत पर क्या टैरिफ लगाया है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है.  

रूस कितना तेल बेचता है?
रूस विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक और निर्यातक है. वह रोजाना लगभग 4.5 मिलियन बैरल कच्चा तेल और 2.3 मिलियन बैरल रिफाइंड प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है.  

क्या भारत अमेरिका के दबाव में रूस से तेल खरीदना बंद करेगा?
नहीं भारत अमेरिका के दबाव में रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा. तेल कंपनियों का कहना है कि वे अपनी जरूरतों के अनुसार तेल खरीदेंगी और किसी भी देश के दबाव में नहीं आएंगी. 

Read Full Article at Source