पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद पर भीड़ का हमला, जानें अब कैसे हालात

11 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 10:33 IST

Pune Communal Violence: पुणे के यवत में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली हिंसा में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रशासन ने धारा 144 लागू की और इंटरनेट सेवाएं बंद की. सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी CM अजित प...और पढ़ें

पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद पर भीड़ का हमला, जानें अब कैसे हालातपुणे के यवत में फैली हिंसा के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

हाइलाइट्स

पुणे के यवत में भड़काऊ पोस्ट के बाद हिंसा हुई.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और धारा 144 लागू की.सीएम फडणवीस और डिप्टी CM अजित पवार ने शांति की अपील की.

पुणे के यवत में एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली हिंसा के मामले में पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि उस शख्स ने ये पोस्ट जानबूझकर डाली थी या किसी के बहकावे में आकर ऐसा किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कानून को अपना काम करने दें और किसी अफवाह या भड़काऊ बयान पर ध्यान न दें.

दरअसल महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित यवत गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था, जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया. पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने वॉट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर एक विवादित पोस्ट लिखी, जो इलाके में तेजी से वायरल हो गई. गांव में एक हफ्ते पहले से ही माहौल तनावपूर्ण था. ऐसे में इस नई पोस्ट ने लोगों की भावनाएं भड़का दीं. गुस्साए ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया और जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई. बताया जा रहा है कि नाराज़ लोगों की एक भीड़ ने एक मस्जिद पर भी हमला कर दिया.

पुणे के यवत में हुई हिंसा की चपेट में गांव की एक पुरानी बेकरी भी आ गई. बताया जा रहा है कि इस बेकरी में कुछ मुस्लिम युवक काम करते थे, जिसकी वजह से गुस्साई भीड़ ने बेकरी में आग लगा दी.

यवत में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. फिलहाल पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है. इलाके में स्थिति अब शांतिपूर्ण है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है.

#WATCH | Maharashtra: Pune tension | Visuals of the aftermath of vandalism at a structure, which locals identify as a mosque, in Yavat village at Daund Taluka of Pune District.

Tense situation in Yavat village following an alleged objectionable social media post posted by a… pic.twitter.com/KGcrKJU6q1

पुणे के यवत में हुई हिंसा के बाद राज्य के डिप्टी CM अजित पवार खुद वहां पहुंचे और लोगों ने शांति बरतने की अपील की. वहीं राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भी इसी वर्ष मार्च में दो समुदायों के बीच एक हिंसक झड़प की बड़ी घटना देखने को मिली थी. इसके बाद पुलिस को कर्फ्यू लगाकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इस हिंसा में घरों और गाड़ियों को निशाना बनाया गया था और पुलिस टीम पर भी हमला हुआ था. चश्मदीदों के मुताबिक, हिंसा में कुछ लोग घरों में जलती हुई चीजें फेंकते नजर आए थे.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

August 02, 2025, 10:33 IST

homemaharashtra

पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद पर भीड़ का हमला, जानें अब कैसे हालात

Read Full Article at Source