पेशाब पर मरती इंसानियत, अधिकारी को पिला दिया मूत्र, गाजियाबाद वाली याद है?

17 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 13:58 IST

Peon Urine Offer: ओडिशा के गजपति जिले में एक चपरासी ने अधिकारी को पानी की जगह पेशाब पिला दिया.

पेशाब पर मरती इंसानियत, अधिकारी को पिला दिया मूत्र, गाजियाबाद वाली याद है?चपरासी ने अधिकारी को पिला दिया पेशाब.

हाइलाइट्स

ओडिशा में चपरासी ने पिला दिया पेशाब.अधिकारी ने पीने के लिए मांगा था पानी.गाजियाबाद में भी हुई थी ऐसी घटना.

नोएडाः दिन पर दिन लोगों के बीच से इंसानियत मरती जा रही है, ये कोई महज एक बात नहीं है. बल्कि हर रोज आ रही घटनाएं इसकी बानगी हैं. कहीं कोई थूक से रोटी बना रहा है तो कहीं कोई जूस में थूक मिलाकर दे रहा है. ऐसे में लोगों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास डगमगाता जा रहा है. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना ओडिशा के गजपति जिले से सामने आई है, जहां एक चपरासी ने अपने साहब को पानी की जगह पेशाब दे दिया. ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले ऐसी ही एक घटना हुई थी, ओडिशा से हजारों किलोमीटर दूर गाजियाबाद में, जहां एक नौकरानी अपने पेशाब से आटा गूंथती थी.

आइए जानते हैं पहले ओडिशा वाली घटना के बारे में
ओडिशा
के गजपति जिले की उदयगिरी पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता (आरडब्ल्यूएसएस) ऑफिस में तैनात एक जूनियर इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब देने के आरोप में एक चपरासी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिबा नारायण नायक को जूनियर इंजीनियर (जेई) सचिन गौड़ा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद हिरासत में लिया गया है. सचिन गौड़ा 22 जुलाई को आरडब्ल्यूएस एंड एस कार्यालय में नियुक्त हुए थे. कथित घटना 23 जुलाई को हुई, जब गौड़ा ने रात के खाने के बाद चपरासी से पीने का पानी मांगा. कथित तौर पर चपरासी ने एक स्टील की बोतल थमा दी, जिसमें पानी की जगह कुछ और था.

अधिकारी ने दो और कर्मचारियों को पिलाया
गौडा के अनुसार, तरल पदार्थ पीने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्हें शक हुआ कि यह पानी नहीं है. दो अन्य कर्मचारियों, घाना और सूर्या ने भी संदेह की पुष्टि के लिए तरल पदार्थ चखा. एक सैंपल प्रयोगशाला टेस्ट के लिए भेजा गया, जिसमें 2.0 पीपीएम अमोनिया की उपस्थिति पाई गई, जिससे पेशाब की आशंका बढ़ गई. दूसरा सैंपल पुष्टि के लिए परलाखेमुंडी स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. घटना के बाद कथित तौर पर बीमार पड़े इंजीनियर का इलाज बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है. इलाज के बाद, गौड़ा ने आर. उदयगिरि पुलिस थाने में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद में नौकरानी पेशाब से आटा गूंथती थी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर नौकरानी परिवार को अपने पेशाब से खाना बनाकर खिलाती रही. वहीं जब घर के लोगों को लीवर की बीमारी हुई तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगा. इसके बाद उन्होंने रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. इसके बाद सीसीटीवी में नौकरानी की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई. फिर पीड़ित परिवार को असल मामला पता चला और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि नौकरानी उनके घर में 8 साल से काम कर रही थी. चौका-बर्तन के अलावा वह खाना भी बनाती थी. इस दौरान वह खाना बनाते वक्त अपने पेशाब का इस्तेमाल करती थी.

First Published :

August 01, 2025, 13:58 IST

homeuttar-pradesh

पेशाब पर मरती इंसानियत, अधिकारी को पिला दिया मूत्र, गाजियाबाद वाली याद है?

Read Full Article at Source