Last Updated:August 01, 2025, 15:15 IST
Jamshedpur News: दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा विकास कार्यों के कारण अगस्त 2025 में बिलासपुर और संबलपुर मंडलों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने की अ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
अगस्त 2025 में कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट होंगीयात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करेंदक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा विकास कार्यों के कारण संचालन प्रभावितजमशेदपुरः रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा बिलासपुर और संबलपुर रेल मंडलों में चल रहे विकास कार्यों के कारण अगस्त 2025 में कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के उद्देश्य से ये कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है.
बिलासपुर मंडल में ट्रेनों का संचालन प्रभावित
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन: गोंडिया-झारसुगुड़ा मेमू (ट्रेन संख्या 68861) और झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू (68862) 24 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक केवल बिलासपुर तक ही चलेंगी. बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच इनकी सेवा रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का हुआ डायवर्जन
हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222) 23 अगस्त को झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-ललितपुर-रायपुर होकर चलेगी. पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221) 25 अगस्त को रायपुर-ललितपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी. योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478) और पुरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477) 31 जुलाई से 2 अगस्त तक आगरा कैंट, मितावली, खुर्जा, मेरठ सिटी होकर चलाई जाएगी.
रद्द की गईं ट्रेनें
इसमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113), संत्रागाछी-पुणे एक्सप्रेस (20822), हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12870), एलटीटी मुंबई-शालीमार (12101/12102) समेत कई प्रमुख ट्रेनें 21 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी.
संबलपुर मंडल में भी कई ट्रेनें रद्द: संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस (20832), शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस (20831/22803) और विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस (18523) जैसी 6 ट्रेनों को 07 अगस्त से 16 अगस्त 2025 के बीच कई तारीखों को रद्द किया गया है.
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन: संबलपुर-गोरखपुर (15027) और गोरखपुर-संबलपुर (15028) ट्रेनें 06 से 15 अगस्त तक केवल रेंगाली तक ही चलेंगी. इसी तरह झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू (68031 से 68034) और जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) भी कुछ तिथियों में रेंगाली और संबलपुर सिटी तक ही सीमित रहेगी.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें. रेलवे ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि यह कार्य भविष्य में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा के लिए बेहद जरूरी है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
August 01, 2025, 15:15 IST