भूषण पावर केस पलटा, JSW स्टील्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदला फैसला?

1 day ago

Last Updated:July 31, 2025, 16:26 IST

Bhushan Power Case: सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर केस में JSW स्टील्स को राहत दी. कोर्ट ने कंपनी को बंद करने का आदेश पलटा और 7 अगस्त को मामले की नई सुनवाई तय की. इससे कंपनी के 25,000 कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ी.

भूषण पावर केस पलटा, JSW स्टील्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदला फैसला?सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर केस में JSW स्टील्स को राहत दी. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने JSW स्टील्स को दी राहत.भूषण पावर केस में कंपनी को बंद करने का आदेश वापस लिया गया.अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पावर एंड स्टील (BPSL) केस में बड़ा यू-टर्न लेते हुए JSW स्टील्स को बड़ी राहत दी है. अदालत ने अपने 2 मई के उस आदेश को वापस ले लिया जिसमें कंपनी को बंद करने का निर्देश दिया गया था. यह वही कंपनी है जिसे JSW स्टील्स ने 19,700 करोड़ रुपए की पुनरुद्धार योजना के तहत अधिग्रहित किया था. कोर्ट के इस फैसले से कंपनी के 25,000 कर्मचारियों की नौकरी बचने की उम्मीद बढ़ गई है.

CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अदालत अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल किसी पुनर्जीवित कंपनी और उसके कर्मचारियों के साथ अन्याय करने के लिए नहीं कर सकती. CJI ने साफ कहा, “प्रथम दृष्टया हमें लगता है कि यह फैसला पहले के निर्णयों के अनुरूप नहीं है.” अब इस मामले पर 7 अगस्त को विस्तृत सुनवाई होगी.

CJI गवई ने क्या कहा?
CJI गवई ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट केवल फैसले की कानूनी वैधता पर ही गौर करेगा. उन्होंने कहा, “हम किसी नए दस्तावेज पर नहीं जाएंगे, केवल पुराने फैसले की समीक्षा करेंगे. यह जरूरी है कि ऐसे निर्णय कानून के दायरे में और कर्मचारियों के हित में हों.”

अगली सुनवाई और संभावित असर
अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी. यह फैसला न सिर्फ JSW स्टील्स बल्कि भूषण पावर के हजारों कर्मचारियों के लिए भी राहत लेकर आया है. साथ ही, यह दिवालिया कानून (IBC) से जुड़े मामलों में एक नई नजीर बन सकता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

भूषण पावर केस पलटा, JSW स्टील्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बदला फैसला?

Read Full Article at Source