अडानी समूह के इस कारोबार में 7 फीसदी गिरावट, मार्केट कैप गिरकर 52320 करोड़ रहा

22 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 18:47 IST

Indian Real Estate Sector : भारतीय रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी एक बार फिर डीएलएफ साबित हुई. अडानी समूह की रियल्‍टी कंपनी का बाजार मूल्‍यांकन तो सालभर में 7 फीसदी और गिर गया है. इस लिहाज से गौतम अडान...और पढ़ें

अडानी समूह के इस कारोबार में 7 फीसदी गिरावट, मार्केट कैप गिरकर 52320 करोड़ रहागौतम अडानी की रियल एस्‍टेट कंपीन का मार्केट कैप गिर गया है.

हाइलाइट्स

अडानी रियल्टी का बाजार मूल्यांकन 52320 करोड़ रुपये हुआ.अडानी रियल्टी में 7% की गिरावट दर्ज की गई.डीएलएफ के मालिक राजीव सिंह शीर्ष पर हैं.

नई दिल्‍ली. गौतम अडानी की रियल एस्टेट कारोबार की संपत्तियां जून, 2025 तक सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 52,320 करोड़ रुपये रह गई हैं. इससे वह इस क्षेत्र के सबसे धनी लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए. एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. हुरुन रिसर्च और ग्रोहे के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि अडानी अगले पांच वर्ष में रियल एस्टेट क्षेत्र के सबसे धनी व्यक्ति बन सकते हैं. वह वित्तीय राजधानी मुंबई में धारावी और मोतीलाल नगर पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, डीएलएफ के मालिक राजीव सिंह 1.27 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट की 150 लोगों की सूची में शीर्ष पर हैं. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा 92,340 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, डीएलएफ के सिंह की संपत्ति पिछले वित्‍तवर्ष के दौरान 3 प्रतिशत बढ़ी, जबकि लोढ़ा की संपत्ति में मात्र 1 प्रतिशत का उछाल आया है.

5 साल में अडानी होंगे सबसे आगे
हुरुन इंडिया के मुख्य शोधकर्ता एवं संस्थापक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि गौतम अडानी बहुत महत्वाकांक्षी हैं. उनकी महत्वाकांक्षा अगले पांच वर्ष में डीएलएफ से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंचने की है. भारत में ग्रोहे की प्रमुख प्रिया रुस्तोगी ने भी इस बात पर सहमति जताई. रहमान ने कहा कि अडानी रियल्टी पूरी तरह से अडानी परिवार के स्वामित्व में है. यह पहले से ही सबसे मूल्यवान गैर-सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी है. शोधकर्ता पूरे क्षेत्र में संपत्ति का आकलन करने के लिए वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल करते हैं.

कौन सी सबसे नई और पुरानी कंपनी
दीपक पारेख के नेतृत्व वाली श्लॉस बेंगलूर 13,600 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सूची में सबसे युवा कंपनी है. इसने छह वर्ष के भीतर यह मूल्यांकन हासिल किया है. साल 1871 में स्थापित पेनिनसुला लैंड 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सबसे पुरानी कंपनी है. इस सूची में शामिल 150 कंपनियों में से केवल 33 का नेतृत्व पेशेवर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कर रहे हैं. केवल चार कंपनियां ऐसी हैं जिनका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं.

कितना बड़ा है रियल एस्‍टेट कारोबार
भारत का रियल एस्‍टेट बिजनेस दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्‍टर है. साल 2024 तक जहां इसके 482 अरब डॉलर रहने का अनुमान था, वहीं 2025 में यह बढ़कर 660 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. साल 2030 तक यह सेक्‍टर 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को पार कर जाएगा तो 2033 तक इसके 1,184 अरब डॉलर तक पहुंचने का पूरा अनुमान है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

अडानी समूह के इस कारोबार में 7 फीसदी गिरावट, मार्केट कैप गिरकर 52320 करोड़ रहा

Read Full Article at Source