Last Updated:July 30, 2025, 13:19 IST
Teacher Viral Video: छ्त्तीसगढ़ के एक सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. मास्टरजी बच्चों को इंग्लिश पढ़ाते हैं लेकिन खुद ही बेसिक शब्दों की स्पेलिंग नहीं जानते हैं.

हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ के शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ.शिक्षक सरल अंग्रेजी शब्द नहीं लिख पाए.वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.नई दिल्ली (Teacher Viral Video). शिक्षक यानी गुरु, जिनसे पढ़कर, कुछ सीखकर बच्चे अपने भविष्य की नींव रखते हैं. लेकिन कई बार ये शिक्षक ही सवालों के घेरे में कैद हो जाते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के एक सरकारी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि ये मास्टरजी पिछले 5 सालों से स्कूल में अंग्रेजी की क्लासेस ले रहे हैं. औचक निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने जब इनसे कुछ शब्दों की स्पेलिंग लिख पाई तो इनके होश उड़ गए. ये 1 भी शब्द सही नहीं लिख पाए.
शिक्षक अच्छे हों तो बच्चे उन्हीं को अपना रोल मॉडल मानकर जिंदगी की शुरुआत करते हैं. लेकिन शिक्षक वीडियो में नजर आ रहे शख्स के जैसे हों तो शिक्षा व्यवस्था से भरोसा ही उठ जाता है. छत्तीसगढ़ के ये सरकारी शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर Eleven और Nineteen जैसे सरल अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग नहीं लिख पाए. कमाल की बात है कि इन्हें अंग्रेजी का ही शिक्षक बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स बच्चों के भविष्य पर चिंता जता रहे हैं.
कॉन्फिडेंस के लिए मिलेंगे पूरे नंबर
छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के अंग्रेजी टीचर चर्चा में हैं. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया कि यह शिक्षक आसान अंग्रेजी शब्द भी सही तरीके से नहीं लिख पाए. इनसे अंग्रेजी में ’11’ और ’19’ (eleven और nineteen) की स्पेलिंग लिखने को कहा गया. लेकिन उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर ‘aivene’ और ‘ninithin’ लिखा. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये सही स्पेलिंग है तो उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस से हां कहा. वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
If you want to ruin a country, destroy its education system!
This teacher who must be earning ₹70–80K/month, doesn’t even know how to spell ‘Eleven’.
This is the price we’re paying for killing merit in the name of Reservation & social justice.
नहीं हुआ गलती का अहसास
इंस्पेक्शन के लिए आए अफसरों ने उनसे सामने बैठे स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए कहा. उसके बाद भी अंग्रेजी के शिक्षक को अपनी गलती का अहसास नहीं हो पाया. इस वीडियो को @talk2anuradha नाम की एक्स यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- अगर देश को बर्बाद करना है तो शिक्षा का सिस्टम तबाह कर दो. 70-80 हजार सैलरी उठाने वाले टीचर से इलेवन तक नहीं लिखा जा रहा है. यह शर्म की बात है.’ इस वायरल वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें