Last Updated:July 31, 2025, 09:45 IST
Vinay Narwal Wife Himanshi Reaction: हिमांशी नरवाल ने ऑपरेशन महादेव की सफलता पर राहत जताई, जिसमें उनके पति विनय नरवाल की शहादत का बदला लिया गया. उन्होंने आतंकवाद की जड़ों को मिटाने की मांग की.

हाइलाइट्स
हिमांशी नरवाल ने ऑपरेशन महादेव की सफलता पर राहत जताई.उन्होंने आतंकवाद की जड़ों को मिटाने की मांग की.विनय नरवाल की शहादत का बदला लिया गया.Vinay Narwal Wife Himanshi Reaction: पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति और नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की शहादत के बाद हिमांशी नरवाल ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है. सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव के बाद उनके अंदर के एक हिस्से को राहत मिली है कि उन कायरों को मार दिया गया है. उन्होंने ऑपरेशन महादेव की सफलता और आतंकवादियों के खात्मे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बातें कहीं.
22 अप्रैल को हुए इस हमले में पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें विनय नरवाल भी शामिल थे. वह अपनी शादी के छह दिन बाद हनीमून पर थे. हाल ही में 29 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. इसमें हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान भी शामिल था. हिमांशी ने कहा- मेरे अंदर का एक हिस्सा राहत महसूस कर रहा है कि उन कायरों को मार दिया गया. उन्होंने रक्षा बलों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैं रक्षा बलों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने न्याय के लिए अपनी जान जोखिम में डाली.
आतंकवाद को जड़ खत्म करना होगा
हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पर्याप्त नहीं है. लेकिन हमें समझना होगा कि आतंकवाद को इसकी जड़ों से मिटाना होगा. अगर मेरे पति की कुर्बानी से आतंकवाद खत्म हो जाए, तो उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. उनकी यह बात आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई की मांग को दर्शाती है. हिमांशी का यह बयान तब आया जब देश ऑपरेशन महादेव की सफलता से उत्साहित है, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर आतंकवादियों को ढेर किया. विनय के पिता राजेश नरवाल ने भी सेना की वीरता की सराहना की है, लेकिन हिमांशी का जोर आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार पर है. ऑपरेशन महादेव के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महाशक्ति में बचे हुए दो आतंकवादियों को बुधवार को मार गिराया था.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें