अमेरिका का F-35 फाइटर जेट हुआ क्रैश, करिश्माई तरीके से बाहर निकला पायलट

18 hours ago

एक और विमान क्रैश हो गया है. इस बार घटना अमेरिका में हुई है. कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो के पास स्थित लेमूर नेवल एयर स्टेशन के नजदीक एक F-35C फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते पायलट को विमान से अचानक बाहर निकलना पड़ा. पायलट समय रहते इजेक्ट हो गया और पैराशूट की मदद से सुरक्षित जमीन पर उतरा. उसे मामूली चोटें आईं और एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 खेतों में गिरते ही आग का गोला बन गया..
असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा दिन के वक्त हुआ जिसकी पुष्टि वायरल वीडियो से हुई जिसमें देखा गया कि विमान खेतों में गिरते ही आग का गोला बन गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अमेरिकी नौसेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती रिपोर्ट में तकनीकी खराबी को इसका कारण माना गया है.

विस्तृत जांच के आदेश दिए
इस दुर्घटना को अमेरिकी वायु सेना ने गंभीरता से लिया है और विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह हादसा अत्याधुनिक और महंगे F-35 फाइटर जेट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है. हाल के वर्षों में इस विमान से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं जिससे इसके रखरखाव और तकनीकी सिस्टम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है.

FAQs
Q1: F-35 फाइटर जेट कहां क्रैश हुआ?
Ans: कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो के पास लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास.

Q2: हादसे में पायलट को क्या हुआ?
Ans: पायलट समय पर इजेक्ट होकर मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गया.

Q3: दुर्घटना का कारण क्या था?
Ans: शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया है.

Read Full Article at Source