Live now
Last Updated:July 31, 2025, 11:09 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: संसद के मानसून सत्र के तहत आज संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में मणिपुर का मुद्दा गूंज सकता है. विपक्षी कांग्रेस अमेरिका की ट्रंप सरकार की ओर से लगाए गए टैरिफ का मुद्दा संसद में उठा सकती है...और पढ़ें

संसद के मानसून सत्र में आज यानी 31 जुलाई 2025 में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: राज्यसभा में गुरुवार 31 जुलाई 2025 को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी 2025 की घोषणा को 13 अगस्त 2025 से 6 महीने की अवधि के लिए लागू रखने के अनुमोदन हेतु एक प्रस्ताव भी पेश करेंगे. इस बीच, कांग्रेस गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का मुद्दा भी उठा सकती है. मालेगांव बम धमाका मामले में 17 सालों के बाद आज NIA कोर्ट फैसला सुना सकती है. इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कर्नल पुरोहित समेत कुल 7 आरोपी हैं. 29 सितंबर 2008 में मालेगांव में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक घायल हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी बैठक होनी है. दोपहर 1 बजे के बाद यह बैठक होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस बीच, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं.
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के कारण गुरुवार को यात्रियों का कोई काफिला जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना नहीं होगा. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए सावधानी के तौर पर तीर्थयात्रियों का काफिला भगवती नगर, जम्मू से आगे नहीं बढ़ेगा. जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा, ‘यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बेस कैंप से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई को भगवती नगर, जम्मू से बेस कैंप बालटाल और नुनवान की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. तीर्थयात्रियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाएगा.’
तकरीबन 4 लाख श्रद्धालुओं ने अभी तक किए दर्शन
अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है. यात्रा 1 अगस्त से बालटाल मार्ग से जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को भारी बारिश के कारण दोनों आधार शिविरों (बालटाल और चंदनवाड़ी/नुनवान) से यात्रा स्थगित कर दी गई थी. इस वर्ष अब तक 3.93 लाख से अधिक यात्री श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. इस वर्ष की यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और 9 अगस्त को समाप्त होगी.
LIVE: लोकसभा में आज पेश किए जाएंगे ये दो बिल
आज की बड़ी खबर लाइव: लोकसभा में आज दो बिल को पेश किया जाना है. पहला, गोवा राज्य की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के पुनः प्रतिनिधित्व का विधेयक, 2024. गोवा राज्य विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का समायोजन बिल पेश किया जाएगा. इस बिल में गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है. दूसरा, व्यापारी जहाजरानी विधेयक, 2024 (The Merchant Shipping Bill, 2024) भी पेश किया जाएगा. वैश्विक स्तर पर भारत की समुद्री प्रतिस्पर्धा मजबूत करने के साथ ही शिपिंग उद्योग में वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करने एवं सुधारों के उद्देश्य से ये विधेयक लाया जा रहा है.
LIVE: बिहार के लखीसराय में खड़े ट्रक से जा टकराया ऑटो, तीन छात्रों की मौत
आज की बड़ी खबर लाइव: बिहार के लखीसराय-जमुई बॉर्डर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. ट्रेन पकड़ने के लिए छात्र सीएनजी ऑटो से स्टेशन की ओर जा रहे थे; इसी दौरान टक्कर हो गई. हादसे से घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जैसे ही वाहन लखीसराय और जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा, एक तेज रफ्तार वाहन से हुई टक्कर में सीएनजी ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में घायलों को पटना रेफर कर दिया गया.
LIVE: मालेगांव धमाका मामले में आज आ सकता है फैसला
आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए विस्फोट मामले में लगभग 17 साल बाद NIA की विशेष अदालत गुरुवार को फैसला सुनाएगी. मालेगांव में 2008 में हुए इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर तथा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपियों पर यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
LIVE: संसद में आज उठ सकता है मणिपुर का मुद्दा
आज की बड़ी खबर लाइव: इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. राज्यसभा गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी एक वैधानिक प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी 2025 की घोषणा को 13 अगस्त 2025 से छह महीने की अवधि के लिए लागू रखने के अनुमोदन हेतु एक प्रस्ताव भी पेश करेंगे. इस बीच, कांग्रेस गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का मुद्दा भी उठा सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi