Last Updated:August 01, 2025, 06:04 IST
Today Weather: दिल्ली एनसीआर में शुरू हुई बारिश का दौर आज भी जारी है. शुक्रवार के तड़के सुबह दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई. मौसम विभाग में कई राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. व...और पढ़ें

आज का मौसम: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर पश्चिमी भारत पर मानसून मेहरबान है. जुलाई महीने के आखिरी दिनों शुरू हुई बारिश का दौर अभी भी जारी है मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में इस वीकेंड यानी 3 अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. बीते दो दिनों से बारिश के दौर शुरू होने के बाद से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जल भराव की भी खबरें आ रही है कई हाईराइज सोसायटी में जल भराव की खबरें आ रही है तो एनसीआर की सड़क भी जलमग्न दिख रही है. सोलंकी मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में आज बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, सुबह-सुबह एनसीआर में हो रही बारिश चाहिए तो तय हो गया कि वीकेंड तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग में पूर्वी भारत के हिस्सों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के रिपोर्ट को देखें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत मध्य और मध्य पूर्वी भारत में लगातार बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 7 जुलाई तक वहीं झारखंड में आज यानी शुक्रवार को बिहार में 5 अगस्त तक ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी रह सकता है इसके लिए मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की भी संभावना है.
पंजाब-हरियाणा में अभी और होगी बारिश
दिल्ली से सटे पंजाब हरियाणा में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के दक्षिणी भाग और राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी जिलों में रविवार तक तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. गुरुवार को इन क्षेत्रों में 30 से 50 मिली मीटर तक बारिश हुई. हालांकि, गुरुग्राम में बीते दिनों मूसलाधार बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने संभावना जाते हैं कि अगले 4 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और आज इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. बताते चले कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है इसकी वजह से हरियाणा राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा. साइक्लोनिक्स सरकुलेशन का यह मौसम प्रणाली धीरे-धीरे पूर्वी हिस्सों में बढ़ रहा है जिसके वजह से उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर
दिल्ली नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज लगातार चौथे दिन मानसून की बारिश हो रही है. हालांकि माउस बारिश की तीव्रता काफी कम है फिर भी एनसीआर की सड़क और कई हाई राइज सोसायटी के पार्किंग जलमार्ग में दिखे. मौसम विभाग में संभावना जाते हैं कि इस वीकेंड या फिर अगले हफ्ते के एक-दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा इस दौरान बारिश रुक-रुक कर होते ही रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और हरियाणा के निचले हिस्से यानी दक्षिणी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है साथ ही दिल्ली से एक मानसून ट्रफ गुजर रहा है जिसकी वजह से अगले 5 से 6 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 06:04 IST