Last Updated:July 31, 2025, 11:24 IST
नूंह जिले के बड़का अलीमुद्दीन गांव में तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर गाय को मार डाला. दस दिनों में तेंदुए के हमले की दूसरी घटना है. ग्रामीणों में डर का माहौल है.

हाइलाइट्स
नूंह में तेंदुए ने गाय को मार डाला.दस दिनों में तेंदुए का दूसरा हमला.ग्रामीणों में डर का माहौल है.मेवात. हरियाणा के नूंह जिले में अरावली पर्वत श्रृंखला से लगे नूंह जिले के गांवों में इन दिनों तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दस दिनों में यह दूसरी घटना है, जब तेंदुए ने आबादी क्षेत्र में घुसकर मवेशी को शिकार बनाया है.
ताजा मामला बड़का अलीमुद्दीन गांव का है, जहां मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक तेंदुआ गांव की एक पशुशाला में घुस गया और वहां बंधी गाय को मार डाला. ग्रामीणों के मुताबिक, रात में अचानक जानवरों की आवाजें और हलचल सुनाई दी, लेकिन अंधेरे और भय के कारण कोई बाहर नहीं निकला. सुबह जब पशुपालक पशुशाला पहुंचा तो उसने गाय को मृत अवस्था में पाया.
ग्रामीणों ने तुरंत वन्य जीव विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की. घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अरावली के जंगलों से सटे गांवों में तेंदुए देखे जाना आम बात है, लेकिन मवेशियों पर हमले बढ़ने से खतरा और अधिक महसूस किया जा रहा है.
पहले भी किया था हमला
गौरतलब है कि 20 जुलाई को भी नूंह जिले के रहना गांव में एक तेंदुआ एक बाड़े में घुसकर छह बकरियों को मार डाला था. दस दिन में तेंदुओं द्वारा हुए दो हमलों ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए लगातार आबादी में प्रवेश कर रहे हैं और वन्य जीव विभाग को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. नूंह जिले का एक बड़ा हिस्सा अरावली की तलहटी से जुड़ा हुआ है, जहां घने जंगल और झाड़ियां तेंदुओं जैसे जंगली जानवरों के लिए सुरक्षित आश्रय बन गई हैं.
भोजन की तलाश में तेंदुए
वन्य जीव विभाग के अनुसार, भोजन की तलाश में तेंदुए अकसर जंगल से बाहर निकलकर गांवों की ओर आ जाते हैं. विभागीय कर्मचारी मुबीन ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. बरसात के मौसम में मवेशियों को सुरक्षित और मजबूत बाड़ों में रखें तथा बच्चों व बुजुर्गों को शाम के बाद अकेले बाहर न निकलने दें. तेंदुए की हलचल या मूवमेंट की सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Nuh,Mewat,Haryana