लड़खड़ाकर चल रही थी मैडम, RPF ने पूछा- क्या है, बोली- औरतों वाली दिक्कत,फिर...

4 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 13:15 IST

Indian Railways RPF News- हावड़ा रेलवे स्‍टेशन एक महिला लडखड़ाते हुए चल रही थी. आरपीएफ और कस्‍टम विभाग के कर्मियों ने कारण पूछा, तो बोली महिलाओं वाली समस्‍या है, लेकिन जांच में अंडरगारमेंट से राज खुला.

लड़खड़ाकर चल रही थी मैडम, RPF ने पूछा- क्या है, बोली- औरतों वाली दिक्कत,फिर...जांच में खुला महिला का पूरा राज. गिरफ्तार की गयी.

कोलकाता. हावड़ा रेलवे स्‍टेशन पर सामान्‍य दिनों की तरह ट्रेनों का आना-जाना चल रहा था. आरपीएफ एंट्री गेट पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक महिला लखड़खड़ाते हुए जा रही थी. आरपीएफ ने रोककर पूछा क्‍या परेशानी है? उसने तुरंत कहा कि महिलाओं वाली परेशानी (पीरियड्स) है. और जाने के लिए लगी. लेकिन उसके हावभाव से आरपीएफ का शक और बढ़ गया. महिला आरपीएफ कर्मियों को बुलाकर जांच की गयी तो सच्‍चाई सामाने आ गयी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व रेलवे के अनुसार हावड़ा रेलवे स्‍टेशन पर आरपीएफ कर्मी नियमित जांच अभियान में जुटे थे. तभी हावड़ा स्‍टेशन के पुरानी बिल्डिंग के प्‍लेटफार्म नंबर 9 पर एक महिला जा रही थी. उसकी चाल देखकर जीआरपी और कस्‍टम विभाग के कर्मियों को शक हुआ. उसे पूछताछ के लिए रोका. पहले वो जीआरपी के जवानों को गुमराह कर रही थी. इसके बाद महिला कर्मियों को मौके पर बुलाया गया. महिला को अलग लेकर जांच की गयी तो सभी हैरान रह गए. वो सोने की तस्‍करी कर रही थी.

पूछताछ में महिला ने अपना नाम अनिता साहा बताया और कटक की रहने वाली है. सोने के बिस्‍कुट तस्‍करी करके कटक ले जाने के लिए हावड़ा रेलवे स्‍टेशन पहुंची थी. उसके पास ट्रेन का टिकट नहीं था, वो बगैर टिकट यात्रा करना चाह रही थी.

अंडरगारमेंट में छिपाया था सोना

आरपीएफ की महिला कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि उसने अंडरगारमेंट में 142.44 ग्राम सोना छिपाकर रखा था. इसकी बाजार में कीमत 14.43 लाख रुपये है. पूछताछ में महिला ने इस सोने को अपना बताया. आरपीएफ ने जब सोने से संबंधित कागजात मांगे तो नहीं दिखा पायी. आरपीएफ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्‍करी के पीछे कौन सा रैकेट काम कर रहा है. तस्‍रकी का यह काम कहीं संगठित तरीके से तो नहीं किया जा रहा है. इसकी कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

September 01, 2025, 13:15 IST

homenation

लड़खड़ाकर चल रही थी मैडम, RPF ने पूछा- क्या है, बोली- औरतों वाली दिक्कत,फिर...

Read Full Article at Source