Last Updated:May 05, 2025, 15:51 IST
Ahmedabad crime news: अहमदाबाद में ट्रांसजेंडर रितु शाह को उसके पूर्व प्रेमी ने अगवा कर लोहे की रॉड और चाकू से जानलेवा हमला किया. पुरानी रंजिश में हुई इस वारदात की शिकायत गोमतीपुर थाने में दर्ज, पुलिस जांच में ...और पढ़ें

अहमदाबाद ट्रांसजेंडर हमला
अहमदाबाद के मणिनगर ईस्ट में रहने वाली ट्रांसजेंडर महिला रितु शाह (24) इन दिनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. 27 अप्रैल की रात को वह अपनी एक महिला मित्र के साथ उसके घर पर रुकने गई थीं. अगली सुबह रितु अपनी एक्टिवा से अपने घर के लिए निकली. वह जैसे ही गोमतीपुर बीमा अस्पताल के पास पहुंची, तभी अचानक एक चार पहिया गाड़ी ने उसकी एक्टिवा को ओवरटेक करके रोक दिया.
पूर्व प्रेमी ने रास्ते से किया अगवा
गाड़ी से रितु का पूर्व प्रेमी हितेश और उसका साथी भयलू बाहर निकले. दोनों ने रितु को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और वहां से फरार हो गए. कार में हितेश ने रितु से पुराने मामले की शिकायत को लेकर सवाल किए और बोला, “तूने मामला क्यों नहीं सुलझाया?” इस पर दोनों हंसने लगे और उसे धमकाने लगे.
खुले मैदान में ले जाकर किया हमला
रास्ते में वे रितु को सरसपुर के पास पुष्कर इंडस्ट्रियल पार्क के सामने एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां हितेश ने धमकी देते हुए कहा, “अब तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा, यहीं दफना दूंगा.” इसके बाद उसने रॉड से रितु पर हमला करना शुरू कर दिया. उसके साथी भयलू ने चाकू से रितु की जांघ पर वार कर दिया.
मोबाइल में देखीं तस्वीरें तो और भड़का पूर्व प्रेमी
जब रितु के फोन की जांच की गई, तो उसमें उसके नए प्रेमी की तस्वीरें देख कर हितेश और भी ज्यादा गुस्से में आ गया. वह रॉड से रितु के सिर पर मारने ही वाला था कि रितु ने साहस दिखाते हुए रॉड को हाथों में पकड़ लिया. इस झड़प में हितेश का हाथ टूट गया.
पुलिस केस से बचने के लिए ले गया डॉक्टर के पास
पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए हितेश रितु को स्किन स्पेशलिस्ट के पास यह कहकर ले गया कि उसे दवा दिलानी है. लेकिन कुछ दूर जाकर कार एक अन्य गाड़ी से टकरा गई. इस मौके का फायदा उठाकर रितु किसी तरह वहां से बच निकली.
परिवार को दी जानकारी, थाने में की शिकायत
बचकर घर पहुंचने के बाद रितु ने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद गोमतीपुर थाने में हितेश उर्फ प्रकाश परमार और भयलू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुराने केस की रंजिश में हुआ हमला
गौरतलब है कि पिछले साल भी रितु ने हितेश के खिलाफ अपहरण और मारपीट की शिकायत खोखरा पुलिस थाने में की थी. उस मामले को लेकर हितेश मन में रंजिश पाले हुए था और इसी वजह से उसने एक बार फिर रितु को अपना शिकार बनाया