भारत की पृथ्वी के आगे कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान की फतह, गीदड़भभकी दे रहे मुनीर

3 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 15:19 IST

पाकिस्तान ने फतह-1 मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी रेंज 120 किमी है. भारत की पृथ्वी-II मिसाइल की रेंज 250 किमी है. भारत की मिसाइलें तकनीकी रूप से उन्नत और अधिक शक्तिशाली हैं.

भारत की पृथ्वी के आगे कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान की फतह, गीदड़भभकी दे रहे मुनीर

पाकिस्तान ने फतह मिसाइल का टेस्ट किया है.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने फतह-1 मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी रेंज 120 किमी हैभारत की पृथ्वी-II मिसाइल की रेंज 250 किमी हैभारत की मिसाइलें तकनीकी रूप से उन्नत और अधिक शक्तिशाली हैं

नई दिल्ली: सोमवार को पाकिस्तान ने अपनी फतह सीरीज की सतह-से-सतह मिसाइल का परीक्षण कर दुनिया को अपनी तथाकथित ताकत दिखाने की नाकाम कोशिश की. इस मिसाइल की मारक क्षमता महज 120 किलोमीटर है, जो भारत की सैन्य शक्ति के सामने एक फुस्स बम साबित होती है. पाकिस्तान ने यह कदम ‘एक्सरसाइज इंडस’ अभ्यास के तहत उठाया, जो तीन दिन में उसका दूसरा मिसाइल टेस्ट है. एक तरफ वह भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है, तो दूसरी तरफ अपनी जनता को युद्ध की तैयारी का ढोंग दिखा रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि भारत की सबसे कम रेंज वाली सतह-से-सतह मिसाइल भी इस फतह से कहीं आगे हैं. आइए, देखें कैसे भारत की मिसाइल ताकत पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है!

पाकिस्तान की फतह मिसाइल
पाकिस्तान की फतह-1 मिसाइल एक गाइडेड मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम है, जिसे वह स्ट्रैटेजिक युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल करने का दावा करता है. लेकिन 120 किमी की रेंज के साथ यह मिसाइल भारत की सीमा के ज्यादा अंदर मौजूद टार्गेट्स को छूने में नाकाम है. यह टेस्ट ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तान ने 3 मई को अब्दाली मिसाइल (450 किमी रेंज) का परीक्षण किया था. ये दोनों कदम भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई और अपनी जनता को झूठा दिलासा देने की कोशिश हैं. लेकिन भारत की मिसाइल शक्ति के सामने ये हथियार खिलौनों जैसे हैं.

भारत की मिसाइलें
भारत का मिसाइल शस्त्रागार न केवल विशाल है, बल्कि तकनीकी रूप से इतना उन्नत है कि पाकिस्तान की हर धमकी को चंद सेकंड में ध्वस्त कर सकता है. हम आपको कुछ ऐसी मिसाइलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फतह-1 से कहीं आगे है.

पृथ्वी-II: इस मिसाइल की रेंज 250 किमी है. इसकी खासियत है कि यह शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) सटीक निशाने के लिए जानी जाती है. फतह-1 की तुलना में यह दोगुनी दूरी तक मार कर सकती है. यह परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम.

ब्रह्मोस: ब्रह्मोस मिसाइल 400-800 किमी रेंज वाली है. इसके नए संस्करणों में 1,500 किमी तक की रेंज शामिल है. यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में से एक है, जो जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च हो सकती है. फतह की तुलना में यह मिसाइल पाकिस्तान के किसी भी कोने को पलक झपकते तबाह कर सकती है. सटीकता और गति में इसका कोई जवाब नहीं. वहीं दुश्मन के रडार को चकमा देने में माहिर है.

अग्नि-V: इस मिसाइल की रेंज 5,000 किमी से ज्यादा है. इसकी खासियत की बात करें तो यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) न केवल पाकिस्तान, बल्कि एशिया और यूरोप के बड़े हिस्से को अपने निशाने पर ले सकती है. यह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेड री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक से लैस, जो कई लक्ष्यों को एक साथ नष्ट कर सकती है.

भारत की सबसे कम रेंज वाली मिसाइल भी फतह से आगे

पाकिस्तान ने जिस मिसाइल का टेस्ट किया है वह फतह-1 है, जिसकी रेंज 120 किमी है. अगर भारत की सबसे कम रेंज वाली सतह-से-सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रहार की बात करें तो इसकी रेंज 150 किमी से ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रायल में है. सर्विस में मौजूद पृथ्वी-II की बात करें तो इसकी रेंज 250 किमी है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

भारत की पृथ्वी के आगे कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान की फतह, गीदड़भभकी दे रहे मुनीर

Read Full Article at Source