Last Updated:May 05, 2025, 13:56 IST
Jamshedpur News: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 48 घंटे में दूसरी बार छज्जा गिरने से मरीजों और उनके परिजनों में डर समा गया है. इससे पहले शनिवार को बी ब्लॉक में छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल ह...और पढ़ें

एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में छज्जा गिरने से नर्स घायल हो गईं.
हाइलाइट्स
एमजीएम अस्पताल में 48 घंटे में दूसरी बार छज्जा गिरने से दहशत फैल गई.घटना में नर्स घायल, गर्भवती महिलाओं को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया.शनिवार हो हुए पहले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हुए.जमशेदपुर/आशीष तिवारी. कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल में एक बार फिर छज्जा गिरने की घटना घटी. केवल 48 घंटे के अंदर एमजीएम अस्पताल परिसर में छज्जा गिरने की घटना से हड़कंप मच गया. इस बार यह घटना स्त्री रोड वार्ड (Gynecological Ward) में घटी. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात छज्जा गिरने से नर्स बुरी तरह घायल हो गईं जिनका ईलाज किया गया.हालांकि, आनन-फानन में वार्ड से सभी गर्भवती महिलाओं को दूसरे जगह कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. फिलहाल देर रात सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. अस्पताल में भर्ती मरीज काफी डरे सहमे हुए हैं. सवाल उठ रहा है कि जब बिल्डिंग की हालत इतनी जर्ज हो गई है तो आखिर क्यों एमजीएम अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है.
बता दें कि जमशेदपुर के साकची स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में शनिवार को भी बड़ा हादसा हो गया था. अस्पताल के बी ब्लॉक के छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया था औरइस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे.अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और सरकारी दावों की पोल खोल दी थी. बता दें कि बी ब्लॉक की हालत पहले से ही जर्जर थी और वर्षों से इस हिस्से की मरम्मत नहीं की गई थी.
जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी
बता दें कि हादसे के वक्त बी ब्लॉक में कई मरीज भर्ती थे. इनमें महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई थी और लोग इधर-उधर भागने लगे थे. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए और तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी ताकि और कोई अनहोनी न हो. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ छत गिर गई थी.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand