अजय राय के बाद सपा के नेता भी बोलने लगे ऐसी भाषा जो पाक‍िस्‍तान को पसंद आए

4 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 15:52 IST

कांग्रेस के नेता अजय राय के बाद अब सपा के नेता आईपी सिंह ने भी राफेल फाइटर जेट को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राफेल को क्या केवल 26 जनवरी की नुमाइश के लिए खरीदा गया है.

अजय राय के बाद सपा के नेता भी बोलने लगे ऐसी भाषा जो पाक‍िस्‍तान को पसंद आए

अब सपा के नेता ने भी राफेल लड़ाकू विमान को लेकर बड़ा बयान दिया है.(Image:News18)

नई दिल्ली. कांग्रेस के नेता अजय राय के राफेल फाइटर जेट को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी उनके सुर में सुर मिलाया है. आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ‘राफेल फाइटर प्लेन क्या गणतंत्र दिवस पर नुमाइश के लिये फ्रांस से खरीदा गया है? रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जब खरीद के वक्त मिर्च और नीबू काटा था तो देशवासियों ने उम्मीद थी कि अब भारत में पाकिस्तान किसी निर्दोष की हत्या की हिम्मत नहीं कर पायेगा. 28 लोगों की निर्मम हत्या, हमारी सेना बैरक से बाहर आई फिर अब तक पाक पर हमला क्यों नहीं हुआ?’

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अजय राय के बाद सपा के नेता भी बोलने लगे ऐसी भाषा जो पाक‍िस्‍तान को पसंद आए

Read Full Article at Source