Last Updated:May 05, 2025, 18:22 IST
पहलगाम हमले के बाद भारत ने एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करने की मांग की है.

भारत ने एडीबी से पाकिस्तान की फंडिंग घटाने को कहा है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने एडीबी से पाकिस्तान को दी जाने वाली धनराशि में कटौती की मांग की.पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कदम उठाए.भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को तेजी से कम किया.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. भारत ने एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा के साथ बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग की कि बैंक पाकिस्तान को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करे. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करने की मांग बैठक के एजेंडे में अन्य मुद्दों के अलावा एक थी.
पहलगाम हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इटली के शहर मिलान में एडीबी की 58वीं सालाना बैठक के दौरान एडीबी के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों को तेजी से कम कर दिया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. जो समय के साथ पाकिस्तान की जल आपूर्ति को गंभीर रूप से कम कर देगी.
इसके अलावा, सूत्रों ने एएनआई को बताया कि भारत पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल करने के लिए FATF (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) से भी संपर्क करेगा. फिलहाल सीतारमण 4 से 7 मई तक मिलान में हो रही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 58वीं सालाना बैठक के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अधिकारियों के भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं.
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेगा. जैदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की और पाकिस्तान एवं भारत के बीच तनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की. बैठक के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा हाल में उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi