Last Updated:May 05, 2025, 19:42 IST
MHA mock drill 7 May: गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आदेश दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है.

गृह मंत्रालय (MHA) ने 7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल होगी.गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल के आदेश दिए.मॉक ड्रिल में एयर रेड सायरन, सिविल डिफेंस ट्रेनिंग शामिल.Pahalgam Aftermath: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव अब सिर्फ कूटनीतिक या सैन्य मोर्चे तक सीमित नहीं रहा. अब आम जनता को भी तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी भी आकस्मिक हमले या आपात स्थिति में वे खुद को सुरक्षित रख सकें. गृह मंत्रालय (MHA) ने 7 मई को पूरे देश में नागरिक सुरक्षा से जुड़ी मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है. यह निर्णय हालिया पहलगाम आतंकी हमले, सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने और पाकिस्तान के आक्रामक बयानों के बाद लिया गया है.
गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश जारी किया है कि 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराई जाए. इस मॉक ड्रिल का मकसद आम लोगों, स्कूली बच्चों और नागरिकों को यह सिखाना है कि अगर दुश्मन देश की ओर से हमला होता है तो खुद को कैसे बचाया जाए.
पढ़ें- बगलिहार डैम से रुका पानी, 90% तक कम हुआ बहाव, अब तो घूम-घूम कर पानी की भीख मांगेगा पाकिस्तान
ड्रिल में होंगे ये प्रमुख कदम-
एयर रेड सायरन की टेस्टिंग: दुश्मन हमले के समय चेतावनी देने वाले सायरनों की जांच और एक्टिवेशन होगा. सिविल डिफेंस ट्रेनिंग: आम लोगों को सिखाया जाएगा कि वे हमले के वक्त कैसे सुरक्षित रहें. ब्लैकआउट की व्यवस्था: हमले के वक्त रोशनी पूरी तरह बंद करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. कैमोफ्लाज की तैयारी: देश के महत्वपूर्ण प्लांट्स और ठिकानों को छिपाने की तकनीक अपनाई जाएगी. इवैक्यूएशन प्लान: आपात स्थिति में लोगों को निकालने की योजना को अपडेट किया जाएगा और उसका अभ्यास भी होगा.
पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत की पूरी तैयारी
भारत ने इस बार पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सभी मोर्चों पर काम शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया गया है, वहीं चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के बहाव को 90% तक कम कर दिया गया है. अब झेलम पर किशनगंगा परियोजना से भी पानी रोका जाएगा. इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत अब सिर्फ बैठकर हमलों का इंतजार नहीं कर रहा, बल्कि सक्रिय मोड में आ चुका है. मॉक ड्रिल सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों की नहीं, बल्कि आम लोगों की भी मानसिक और भौतिक तैयारी का हिस्सा बन रही है.
Location :
New Delhi,Delhi