भारत LoC पर किसी वक्त कर सकता है हमला, पाकिस्तान के रक्षा का बयान

5 hours ago

India-Pakistan Tension LIVE: फतह मिसाइल के सफल लॉन्चिग के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सेना की तारीफ की है. पीएम ने कहा कि रक्षा ‘मजबूत हाथों में’ है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि देश ‘राष्ट्रीय रक्षा के लिए’ तैयार है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान की रक्षा मजबूत हाथों में है.’ उन्होंने कहा कि वह सेना की ‘राष्ट्रीय रक्षा के लिए पूर्ण तैयारी’ से संतुष्ट हैं.

पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत कमर कस चुका है. उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि जो आप चाहते हैं, वहीं होगा. (यानी उन्होंने इशारों-इशारों में हमला का रास्ता साफ कर दिया है.) भारत की तैयारियों को देखते हुए भारत का डर भी सामने आ चुका है. अभी हाल ही में इस्लामाबाद में एक समारोह के दौरान डिप्टी पीएम इशाक डार ने फिर कहा हमें शांति चाहिए . हम संयम बरतेंगे. उन्होंने दुनिया को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान तनाव नहीं बढ़ाएगा, बल्कि शांति के रास्ते पर ही चलेगा. इशाक डार को भारत से हमले का डर सता रहा है…. उन्हेंने कहा कि उम्मीद है कि दुनिया भारत को भी संयम बरतने की सलाह देगी.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य, पहलगाम हमले पर UN चीफ ने कहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में बेहद तनाव देख उन्हें दुख हो रहा है. पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, “आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है और जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय, वैध तरीकों से न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए.”

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: 'आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है जापान'

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को जापान कासमर्थन मिला है. दिल्ली दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर जापान के रक्षा मंत्री जनरल नकातानी सैन ने कहा, “मैंने बताया कि आतंकवाद को किसी भी आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता है, और जापान भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंकवाद से दृढ़ता से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.”

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान हवाई क्षेत्र पर असर, लुफ्थांसा और एयर फ्रांस ने बदले रूट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ने लगा है. वैश्विक एयरलाइंस एयर फ्रांस और लुफ्थांसा ने अपनी उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचने का फैसला लिया है. एयर फ्रांस ने बयान में कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण, एयरलाइन ने अगली सूचना तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है.”

जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी कहा कि उनकी उड़ानें “अगली सूचना तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज कर रही हैं.” फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से यह भी पता चला है कि अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस जैसे ब्रिटिश एयरवेज, स्विस इंटरनेशनल एयर लाइंस और अमीरात भी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से बचते हुए वैकल्पिक और लंबी उड़ानें भर रही हैं, जिससे ईंधन की खपत और उड़ान का समय बढ़ गया है.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से मॉक ड्रिल्स करने को कहा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से कहा है कि वह आगामी सात मई से अपने यहां मॉक ड्रिल आयोजित कराएं. इसके अंतर्गत एयर रेड वॉर्निंग सायरन का संचालन, नागरिकों-छात्रों आदि को नागरिक सुरक्षा के पहलुओं पर प्रशिक्षण देना ताकि वे किसी भी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें, क्रैश ब्लैक आउट उपायों की व्यवस्था, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनों की शीघ्र छुपाने की व्यवस्था के साथ ही निकासी योजना का अपडेट और उसके अभ्यास पर जोर होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: 'किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के लिए झारखंड की पवित्र भूमि पर कोई जगह नहीं'

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ और झारखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत से निकालने की मांग को लेकर भाजपा ने सोमवार को रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में प्रदर्शन किया. रांची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक ‘आक्रोश मार्च’ किया. इस दौरान मरांडी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान के किसी भी नागरिक के लिए हमारे देश की इस पवित्र भूमि में कोई जगह नहीं है. उन्हें बोरिया-बिस्तर समेटकर यहां से जाना ही होगा. भारत की आस्था, संस्कृति और अखंडता पर सुनियोजित प्रहार करने वाले आतंकियों को ऐसा जवाब दिया जाएगा, जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: राहुल गांधी कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पीएम मोदी से मुलाकात संभव है. सीबीआई डाइरेक्टर की नियुक्ति के लिए 6:30 बजे कमेटी के मेंबर के तौर पर राहुल गांधी पीएम मोदी के साथ बैठक कर सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: पीएमओ में मीटिंग का सिलसिला जारी, PM मोदी ने NSA के साथ की बैठक

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने सोमवार को एनएसए अजीत डोभाल के साथ मीटिंग की. इससे एक दिन पहले 4 मई को पीएम मोदी ने एयर फोर्स चीफ और 3 मई को नौसेना प्रमुख से भी पीएमओ में मुलाकात की थी.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: पुतिन आएंगे भारत, PM मोदी का न्योता स्वीकार किया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक के वास्ते भारत आने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि नेताओं ने बातचीत के दौरान आतंकवाद के किसी भी स्वरूप के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई की आवश्यकता पर जोर दिया. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, “भारतीय नेता ने रूसी राष्ट्रपति को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये भारत आने का निमंत्रण दिया है. इस निमंत्रण को कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार कर लिया गया है.”

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: ईरान के विदेश मंत्री अराघची भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान पहुंचे

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची घातक पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के तनाव के हालात में नई दिल्ली की अपनी यात्रा से पहले देश के नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अपनी भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान का दौरा किया है. उनका भारत का दौरा भी प्रस्तावित है. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले अराघची ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की पेशकश की थी. उन्होंने कहा था कि इस कठिन परिस्थिति में तेहरान बेहतर समझ विकसित करने के मकसद से पाकिस्तान और भारत में मध्यस्थता को तैयार है.

भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट: राफेल फाइटर प्लेन क्या गणतंत्र दिवस पर नुमाइश के लिये फ्रांस से खरीदा गया है?

समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी. सिंह ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब खरीद के वक्त मिर्च और नीबू काटा था तो देशवासियों ने उम्मीद थी कि अब भारत में पाकिस्तान किसी निर्दोष की हत्या की हिम्मत नहीं कर पायेगा. लेकिन 28 लोगों की निर्मम हत्या के बाद भी पाकिस्तान को अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. हमारी सेना बैरक से बाहर आई फिर अबतक पाक पर हमला क्यों नहीं हुआ?”

India-Pakistan Tension LIVE: फतह की सफलता पर गदगद शाहबाज, बोले- रक्षा सुरक्षित हाथों में है

India-Pakistan Tension LIVE:  पाकिस्तानी सेना ने अब्दाली-2 के बाद अब फतह मिसाइल की सफल परीक्षण की है. सेना के सफलता की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि रक्षा ‘मजबूत हाथों में’ है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि देश ‘राष्ट्रीय रक्षा के लिए’ तैयार है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान की रक्षा मजबूत हाथों में है.’ उन्होंने कहा कि वह सेना की ‘राष्ट्रीय रक्षा के लिए पूर्ण तैयारी’ से संतुष्ट हैं.

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान ने अब्दाली-2 के बाद फतह मिसाइल दागकर भारत को फिर से उकसाया

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान भारत को लगातार उकसा रहा है. इस्लामाबाद ने अपने “अभ्यास इंडस” के हिस्से के रूप में 120 किलोमीटर की रेंज वाली फतह सीरीज की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का प्रशिक्षण लॉन्च किया. यह पाकिस्तान द्वारा अब्दाली हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण लॉन्च करने के दो दिन बाद हुआ है. अब्दाली-2 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है.

India-Pakistan Tension LIVE: रक्षा सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है. माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था. पिछले मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब के तरीके, टारगेट और समय के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दी है.

India-Pakistan Tension LIVE: भारत की तैयारी देख टेंशन में पाकिस्तान, डिप्टी पीएम के चेहरे पर दिखी खौफ

India-Pakistan Tension LIVE:  पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत कमर कस चुका है. उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि जो आप चाहते हैं, वहीं होगा. (यानी उन्होंने इशारों-इशारों में हमला का रास्ता साफ कर दिया है.)  भारत की तैयारियों को देखते हुए भारत का डर भी सामने आ चुका है. अभी हाल ही में इस्लामाबाद में एक समारोह के दौरान डिप्टी पीएम इशाक डार ने फिर कहा हमें शांति चाहिए . हम संयम बरतेंगे. उन्होंने दुनिया को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान तनाव नहीं बढ़ाएगा, बल्कि शांति के रास्ते पर ही चलेगा. इशाक डार को भारत से हमले का डर सता रहा है…. उन्हेंने कहा कि उम्मीद है कि दुनिया भारत को भी संयम बरतने की सलाह देगी.

बगलियार से पानी बंद होने के बाद चिनाव दरिया का जलस्तर गिरा

पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए थे जिसमें सिंधु जल समझौता भी था. अब चिनाब नदी का जलस्तर लगातार गिर रहा है. यह वहीं चिनाब हैं जहां उसकी तेज लहरों के बहाव को कोई सहन नहीं कर पाता था. आज इसका खामियाज पाकिस्तान को भुगतना पड़ सकता हैं.  इस चिनाब के पानी से ही पाकिस्तान के पंजाब सबसे ज्यादा खेती होती हैं. किसान अगली फसल धान लगाने का पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के किसानों ने शुरू करना ही था कि पानी की बूंद के लिए अब उनको तरसने जैसी सिचुएशन पैदा हो गई हैं।

India-Pakistan Tension LIVE: सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर साधा निशाना

India-Pakistan Tension LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और इंडी अलायंस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे पाकिस्तान सीमा पर भारत को निशाना बनाता है और फिर शांति की बात करता है, वैसे ही कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता सिद्धारमैया, चरणजीत सिंह चन्नी और अजय राय लगातार सेना के मनोबल को तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं. त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक बनाती है, जहां से “कलमा पढ़ने” की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में सिद्धारमैया और चन्नी के बयानों को हाइलाइट किया जा रहा है, जबकि भारत में पाकिस्तानी नेताओं के बयान नहीं दिखाए जाते. त्रिवेदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान के “पुराने याराने” पर सवाल उठाते हुए इन बयानों को निंदनीय और युद्ध के समय में “भीतरघात” करार दिया, और इसकी कड़ी भर्त्सना की.

India-Pakistan Tension LIVE: ISI ने बनाया सीक्रेट जेल, लोगों को काल-कोठरी ठूंस रहा पाकिस्तान, औरतों पर भी रहम नहीं

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तानी पूर्व फौजी आदिल राजा ने बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान में एक सीक्रेट इंटेलिजेंस सेल बनाया गया है, जो विरोध की हर आवाज़ को दबाने पर तुला है, चाहे वे बलूचिस्तान की हालत पर हों, पानी की नीतियों पर विरोध हो या सोशल मीडिया पर की गई आलोचना है. आईएसआई किसी को भी नहीं बख्श रही है. सबसे चिंता की बात तो ये है कि महिलाओं तक को टॉर्चर किए जाने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.

India-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाक तनाव बढ़ने के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची इस्लामाबाद पहुंचे

India-Pakistan Tension LIVE: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह (6 मई) इस्लामाबाद पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ईरान चाहता है कि भारत और पाकिस्तान तनाव कम करें और संयम बरतें. न्यूज एजेंसी इरना के अनुसार, अराक्ची ने कहा, ‘क्षेत्र में स्थिति ईरान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और जबकि हम तनाव कम करने पर जोर देते हैं, हम सभी पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को बढ़ने से रोकने का आह्वान करते हैं.’

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तानी मौलानाओं ने फिर उगला भारत और हिन्दुओं के खिलाफ जहर

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तानी मौलानाओं ने फिर उगला भारत और हिन्दुओं के खिलाफ जहर. मुफ़्ती अब्दुल रहीम और मौलाना तरीक़ मसूद ने कहा कि गजवा-ए-हिंद की भविष्यवाणी पाकिस्तान से जुड़ी है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी लोग इसमें भाग लेंगे और भविष्य की लड़ाइयों में पैगंबर ईसा (यीशु) की सेना में भी शामिल होंगे. मौलाना ने दावा किया की पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को अल्लाह की मदद का एक और संकेत माना जाता है, जो शुरू में कोई तकनीकी बुनियादी ढांचा न होने के बावजूद हासिल हुई. मौलानाओं ने माइनॉरिटी कादियानी (अहमदी) के खिलाफ भी उगला जहर. अहमदियों को पाकिस्तान द्वारा उन्हें गैर-मुस्लिम घोषित करना, समाज के सभी क्षेत्रों को शामिल करने वाला एक महत्वपूर्ण इस्लामी निर्णय बताया.

India-Pakistan Tension LIVE: अब चीन के शरण में पहुंचा पाकिस्तान, आसिफ अली जरदारी ने पहलगाम मुद्दा उठाया

India-Pakistan Tension LIVE: ब्रिटेन, इस्लामिक देश, तुर्की, रूस और अब चीन… पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान इतने खौफ में जी रहा है कि उसे नींद में भी भारत के हमले का डर सता रहा है. रविवार को पाकिस्तानी राजदूत रूसी विदेश मंत्री के पास गिड़गिड़ाते हुए पहुंचे थे. अब सोमवार को खबर आ रही है कि पहलगाम हमला का मुद्दा लेकर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान में चीनी राजदूत से मुलाकात की. चीन का पाकिस्तान को सपोर्ट करना नया नहीं है, लेकिन भारत से तनाव के बीच ये मुलाकात काफी अहम है. ज़रदारी ने भारत पर तीखे बयानबाज़ी का आरोप लगाया, लेकिन असल में देखा जाए तो भारत पहले ही काफी संयम से काम ले रहा है.

Read Full Article at Source