Last Updated:May 05, 2025, 22:31 IST
Earthquake Today Telangana: तेलंगाना के मंछेरियाल, निर्मल और कुमारम भीम जिलों में सोमवार शाम 6:50 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए कई जगह बर्तन और सामान गिरने की खबर.

तेलंगाना के तीन जिलों में भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को दहला दिया. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
तेलंगाना में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया.मंछेरियाल, निर्मल और कुमारम भीम जिलों में झटके महसूस हुए.लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.Earthquake Today Telangana: सोमवार शाम तेलंगाना के तीन जिलों में भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों को दहला दिया. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी (NIS) के अनुसार मंछेरियाल, निर्मल और कुमारम भीम आसिफाबाद जिलों में सोमवार शाम करीब 6:50 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई गई है.
मंछेरियाल जिले के जन्नाराम और लक्सेटीपेट मंडल मुख्यालयों, निर्मल जिले के कड्डमपेडुर और खानापुर मंडलों और कुमारम भीम आसिफाबाद के रेब्बेना मंडल के गोलेटी गांव में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके 2 से 3 सेकंड तक महसूस हुए और वे डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.
घरों में गिरे बर्तन
कई लोगों ने दावा किया कि भूकंप के झटकों से घरों में बर्तन तक गिर पड़े. हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन लोगों में दहशत फैल गई. 3.8 तीव्रता के भूकंप को “माइनर” यानी हल्का माना जाता है. ऐसे भूकंप में आमतौर पर हल्के झटके महसूस होते हैं लेकिन बड़ा नुकसान नहीं होता. कई बार सिर्फ पंखे, झूमर या टंगे हुए सामान हिलते दिखाई देते हैं.
पहले भी महसूस हुए थे झटके
गौरतलब है कि इससे पहले 4 दिसंबर को भी इसी इलाके के लक्सेटीपेट, जयपुर, कसीपेट, दंडेपल्ली और हाजीपुर (मंछेरियाल जिले में) और बेज्जुर, कौटाला, आसिफाबाद और वांकिडी (कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में) मंडलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.