Last Updated:May 05, 2025, 16:14 IST
Shocking Wedding Story: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के महज दो दिन बाद एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया. यह घटना पूरे गांव को सदमे में डाल...और पढ़ें

शादी के महज दो दिन बाद एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया. (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौतपेट दर्द के बाद अस्पताल जाते समय मौतदिल का दौरा पड़ने से हुई युवक की मौतन्यूज18 मराठी
Shocking Wedding Story: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोरची तालुका के गाहनेगाटा गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है. एक दूल्हे की शादी के दो दिन बाद अचानक मौत हो गई, और वह भी अपनी दुल्हन की गोद में. यह कहानी जितनी फिल्मी लगती है असल में उतनी ही दिल तोड़ने वाली है.
जानकारी के मुताबिक युवक के पिता की मौत 15 साल पहले ही हो गई थी. तब से उसकी मां ने ही उसे पाल-पोसकर बड़ा किया. मां-बेटे ने मिलकर जीवन की हर मुश्किल का सामना किया. हाल ही में युवक ने शादी का फैसला लिया ताकि मां की जिम्मेदारियों का कुछ बोझ कम हो सके. यह शादी मां की पसंद से और आपसी सहमति से तय हुई थी. घर में खुशी का माहौल था गांव में स्वागत समारोह रखा गया था और सभी मेहमानों ने नए कपल को आशीर्वाद दिया.
क्या हुआ था मौत के दिन?
लेकिन खुशियों का यह सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चला. शादी के दो दिन बाद युवक को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई. उसने अपनी पत्नी और एक दोस्त को साथ लिया और मोटरसाइकिल से अस्पताल की ओर निकला. जैसे ही वे बोरी गांव के पास पहुंचे युवक की हालत अचानक बिगड़ गई. उसने बाइक रोकी पत्नी की गोद में सिर रखा और वहीं उसकी सांसें थम गईं.
डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. जिसने भी सुना वह अवाक रह गया. दो दिन पहले जिस घर में शहनाइयों की गूंज थी अब वहां मातम छाया हुआ है. नई दुल्हन जिसने अभी-अभी अपने नए जीवन की शुरुआत की थी अब विधवा बन चुकी है. यह घटना न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए सदमे जैसी है.
Location :
Gadchiroli,Gadchiroli,Maharashtra