Last Updated:August 24, 2025, 08:52 IST
Tejas MK2A Fighter Jet: देश और दुनिया में सामरिक हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे में भारत इससे अछूता नहीं रह सकता है. DRDO और HAL ने फाइटर जेट प्रोजेक्ट को अंजाम तक पहुंचाने की रफ्तार तेज कर दी है. इसी सिल...और पढ़ें

Tejas MK2A Fighter Jet: भारत की सीमा एक तरफ चीन तो दूसरी ओर पाकिस्तान से लगती है. एक आतंकियों का आका है तो दूसरे को अन्य देशों की जमीन हड़पने की बुरी आदत है. ऐसे में भारत के लिए यह जरूरी हो गया है कि वो अपने डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ ही उसे और मजबूत करे. अल्ट्रा मॉडर्न मिसाइल के साथ ही पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को देसी तकनीक से डेवलप करने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इसके साथ भारत चौथी पीढ़ी का विमान भी बना रहा है, जो राफेल के टक्कर का है. अब उसी फाइटर जेट को लेकर गुड न्यूज आई है. हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस (GE) इस फाइटर जेट के लिए इंजन मुहैया कराने की डील पर जल्द ही बातचीत शुरू करने वाली है. जी हां…आपने सही समझा. यहां बात तेजस एमके-2 फाइटर जेट की हो रही है.
दो साल पहले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिकी डिफेंस कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस के बीच लड़ाकू विमान इंजन बनाने के लिए हुए समझौते पर अब कमर्शियल बातचीत शुरू होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, अगले तीन महीनों के भीतर बातचीत पूरी कर इस सौदे को अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. इस समझौते के तहत भारत में F414 इंजन का उत्पादन होगा, जो इंडियन एयरफोर्स के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk2 को शक्ति देगा. जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान HAL और GE के बीच इस इंजन निर्माण पर समझौता ज्ञापन (MoU) साइन हुआ था. इसके बाद अमेरिकी कांग्रेस ने अगस्त 2023 में इस सौदे को मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन व्यावसायिक शर्तों पर सहमति बनाने में दो साल लग गए.
80 प्रतिशत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि GE एयरोस्पेस ने गहन बातचीत के बाद भारत को 80% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने पर सहमति जताई है. हालांकि, इंजन के कुछ अहम हिस्सों की तकनीक (जैसे कम्प्रेसर, कम्बशन चैंबर और टर्बाइन) अभी भी ट्रांसफर के दायरे में नहीं हैं. साल 2012 में GE केवल 58% तकनीक देने पर सहमत हुई थी, लेकिन अब 12 अहम तकनीकों का हस्तांतरण किया जा रहा है. इसमें टर्बाइन ब्लेड्स के लिए सिंगल क्रिस्टल की मशीनिंग और कोटिंग, नोजल गाइड वेन और हॉट-एंड पार्ट्स की कोटिंग जैसी तकनीकें शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि बातचीत पूरी होने के बाद तीन साल के भीतर इंजन का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है, ताकि LCA Mk2 के ऑर्डर और प्रोटोटाइप परीक्षण के साथ ही इंजन का निर्माण हो सके.
5th जेनरेशन फाइटर जेट
इस बीच, स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के लिए उच्च क्षमता वाले इंजन के विकास को लेकर भी अहम कदम बढ़ाए गए हैं. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान (Safran) को इस परियोजना के लिए चुना है. यह इंजन गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट, बेंगलुरु के साथ साझेदारी में भारत में डिजाइन और निर्मित किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साझेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब एडवांस लड़ाकू विमान इंजन के विकास की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा रहा है. DRDO जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के पास प्रस्ताव रखेगा.
पीएम मोदी का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने हालिया स्वतंत्रता दिवस संबोधन में देश के वैज्ञानिकों और युवाओं से आह्वान किया था कि वे स्वदेशी इंजन बनाने की चुनौती को स्वीकार करें. उन्होंने कहा था, ‘जैसे हमने कोविड के दौरान वैक्सीन बनाई और डिजिटल भुगतान के लिए UPI दिया, वैसे ही हमें अपने फाइटर जेट्स के लिए इंजन भी खुद बनाने होंगे.’ अब तक भारत के स्वदेशी इंजन बनाने के प्रयास सफल नहीं हो सके हैं, क्योंकि लड़ाकू विमानों के इंजन बनाना अत्यंत जटिल तकनीक पर आधारित है, जिसे केवल चुनिंदा देशों ने ही हासिल किया है. लेकिन, HAL-GE और DRDO-Safran समझौते से भारत की आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 24, 2025, 08:52 IST