IIT से निकल बने IAS अफसर, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS अधिकारी, चर्चा में है कपल

6 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 15:53 IST

UPSC Couple: आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला इन दिनों बिहार के बेगूसराय में तैनात हैं. इस पावर कपल की जोड़ी सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में सुपरहिट है.

IIT से निकल बने IAS अफसर, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS अधिकारी, चर्चा में है कपलBegusarai Power Couple: आईएएस और आईपीएस की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट है

नई दिल्ली (UPSC Couple). आईएएस, आईपीएस अफसरों की नौकरी बहुत कठिन मानी जाती है. अगर पति और पत्नी, दोनों ही सिविल सेवा में हों तो उनके लिए एक-दूसरे या अपने परिवार के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है. यूपीएससी के जगत में शादी के बाद कैडर तो बदलवा लिया जाता है लेकिन फिर भी एक ही जिले में दोनों को पोस्टिंग मिलना बड़ी बात है. आईएएस तुषार सिंगला (Tushar Singla IAS) और उनकी पत्नी आईपीएस नवजोत सिमी उन चुनिंदा जोड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें एक ही जिले में सरकारी नौकरी मिली है.

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी (Navjot Simi IPS) की जोड़ी यूपीएससी की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों ने अच्छी-खासी डिग्रियां लेने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की शादी लंबे समय तक सुर्खियों में छाई रही थी. ये दोनों सरकारी अफसर सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. ये दोनों घूमने-फिरने के भी काफी शौकीन हैं. जानिए IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने कहां से और कितनी पढ़ाई की और अभी कहां पोस्टेड हैं.

बिहार के पावर कपल हैं आईएएस तुषार और आईपीएस नवजोत

तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी थे और आईपीएस नवजोत सिमी को बिहार कैडर अलॉट किया गया था. फिर शादी के बाद आईएएस तुषार सिंगला ने अपना कैडर बदलवा लिया था. इन दिनों दोनों बेगूसराय में पोस्टेड हैं. जहां आईएएस तुषार सिंगला बेगूसराय के जिलाधिकारी हैं, वहीं आईपीएस नवजोत सिमी इसी जिले में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19 की कमान संभाल रही हैं. ये दोनों सरकारी अफसर सिर्फ बिहार या पंजाब में ही नहीं, बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय हैं.

डेंटिस्ट-इंजीनियर की जोड़ी

आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. दोनों ने शानदार डिग्रियां हासिल करने के बाद सिविल सेवा में करियर बनाया. आईपीएस नवजोत सिमी बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, लुधियाना से BDS की डिग्री लेने के बाद 2017 में UPSC CSE में AIR 735 हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गईं. वहीं, तुषार सिंगला ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया और 2014 में 86 रैंक के साथ आईएएस अफसर बन गए.

सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं अफसर

आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अकसर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां दिखाते हैं. ये दोनों ही देश-विदेश में घूमने-फिरने के भी काफी शौकीन हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 11 लाख लोग आईपीएस नवजोत सिमी को फॉलो करते हैं. वहीं, आईएएस तुषार सिंगला के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 43 हजार है. इन दोनों ने मिलकर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए किताब भी लिखी है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 24, 2025, 15:53 IST

homecareer

IIT से निकल बने IAS अफसर, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS अधिकारी, चर्चा में है कपल

Read Full Article at Source