Gaza Peace Summit: कैदियों की अदला बदली शुरू! हमास ने जारी किए 20 के नाम, आज होंगे रिहा

4 hours ago

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच होने जा रहे समझौते से पहले हमास ने बड़ी कदम उठाते हुए 20 बंदियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. जिन्हें वो जल्द ही रिहा करेगा. हमास की सशस्त्र शाखा एज़्ज़ेदीन अल-कास्सम ब्रिगेड्स ने 13 अक्टूबर को गाजा में बंद 20 बचे हुए बंदियों के नाम टेलीग्राम पर जारी किए हैं. 

हमास की तरफ से नाम जारी करना उस समझौते का हिस्सा है जो इजराइल के साथ हुआ है, जिसके तहत लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इन बंदियों को रिहा करने का लक्ष्य रखा गया है. हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जो लिस्ट जारी की है उसमें 48 बंदियों में से 20 शामिल हैं. जिनमें जीवित और मृत दोनों बंदी हैं, जो अभी भी फिलिस्तीनी आतंकवादियों के कब्जे में गाजा में हैं.

इन 20 कैदियों को रिहा करेगा हमास

1- बार अव्राहम कुपरस्टीन
2- अवियाटर डेविड
3- योसेफ हाइम ओहाना
4- सेगेव काल्फ़ोन
5- अविनतन ओर
6- एल्काना बोहबोत
7- मैक्सिम हर्किन
8- निम्रोद कोहेन
9- मातन जंगाउकर
10- डेविड कोनियो
11- ऐतान हॉर्न
12- मातन एंग्रिस्ट
13- ऐतान मोर
14- गली बर्मन
15- ज़िव बर्मन
16- ओमरी मिरान
17- अलोन ओहेल
18- गाइ गिलबोआ-डलाल
19- रोम ब्रास्लावस्की
20- एरियल कोनियो ऑफिशियल

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source