Donald Trump in Israel: इजरायल-हमास युद्धबंदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल पहुंच गए हैं. ट्रंप का विमान इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरा. जिस समय ट्रंप हवाई अड्डे पर उतर रहे थे तो तेल तेल अवीव समुद्र तट एक ड्रोन शॉट में तेल अवीव समुद्र तट पर ट्रंप की एक तस्वीर 'धन्यवाद' शब्दों के साथ दिखाई गई. इसी बीच इजरायल ने ट्रंप के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान का ऐलान कर दिया है.
इज़रायल के राष्ट्रपति आइजक हरजोग के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इज़रायल का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. ट्रंप को यह सम्मान हमास के कब्जे से 48 बंधकों की रिहाई की कोशिशों के लिए दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें से 20 बंधक अभी जिंदा हैं.
इजरायल ने अपने एक बयान में कहा,'अपने अथक प्रयासों के माध्यम से राष्ट्रपति ट्रम्प ने न सिर्फ हमारे प्रियजनों को घर लाने में मदद की है, बल्कि मध्य पूर्व में सुरक्षा, सहयोग और शांतिपूर्ण भविष्य की वास्तविक आशा पर आधारित एक नए युग की नींव भी रखी है.' राष्ट्रपति हरजोग आज संसद में ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्हें इस बारे में औपचारिक रूप से जानकारी देंगे. यह मेडल ट्रंप को आने वाले महीनों में सौंपा जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है