ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, खुद AI ने किया है अलर्ट, बुरे फंसेंगे आप!

9 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 13:03 IST

General Knowledge: चैटजीपीटी और उसके जैसे अन्य एआई टूल्स ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. लोग जब चाहें, तब मात्र 1 सवाल के जरिए अपनी क्वेरी शांत कर सकते हैं. अगर आप चैटजीपीटी से कुछ भी पूछ लेने की आदत ...और पढ़ें

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, खुद AI ने किया है अलर्ट, बुरे फंसेंगे आप!ChatGPT Limitations: चैटजीपीटी से किसी व्यक्ति विशेष से जुड़े पर्सनल सवाल नहीं पूछने चाहिए

नई दिल्ली (General Knowledge). एआई टूल्स ने लोगों की दुनिया बदल दी है. जो जानकारी पहले गूगल पर सर्च की जाती थी, अब उसे चैटजीपीटी, ग्रोक और मेटा एआई जैसे टूल्स पर ढूंढा जाने लगा है. सोचिए, आपके पास एक ऐसा साथी हो, जो हर सवाल का जवाब तुरंत दे सके- गणित से लेकर इतिहास तक, रेसिपी से लेकर नौकरी की तैयारी तक.. यही तो करता है चैटजीपीटी (ChatGPT) भी! लेकिन क्या वाकई हर सवाल का जवाब इससे पूछा जा सकता है? जवाब है- नहीं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटजीपीटी कुछ भी कर सकता है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं.  कई बार लोग जिज्ञासा में ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं, जिनका जवाब देना संभव नहीं होता या फिर जिनके जवाब देना खतरनाक साबित हो सकता है. चैटजीपीटी को सुरक्षित, भरोसेमंद और नैतिक दायरे में रहकर मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. लेकिन जब सवाल सीमा रेखा को पार करने लगते हैं तो यह टूल जवाब देने से मना कर देता है. हमने चैटजीपीटी से ही पूछा कि उससे क्या नहीं पूछा जा सकता है. जानिए उसने क्या बताया.

ChatGPT Limitations: से क्या नहीं पूछना चाहिए?

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से लोग उसके इस्तेमाल को लेकर एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं. चैटजीपीटी इसी टेक्नोलॉजी का शानदार नमूना है. आप लिखना चाहें, बिजनेस आइडिया खोजना चाहें या होमवर्क में मदद चाहिए- यह टूल सबकुछ कर सकता है (AI Tools). लेकिन, कहीं न कहीं इसकी भी सीमाएं तय की गई हैं. यह इंसान की तरह नहीं सोच सकता है और न ही हर संवेदनशील या खतरनाक विषय पर राय दे सकता है. चैटजीपीटी के भी कुछ ‘नो एंट्री जोन’ हैं. जानिए 5 ऐसे सवाल, जो चैटजीपीटी से नहीं पूछने चाहिए.

1. गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े सवाल

अगर आप चैटजीपीटी से यह पूछें कि बम कैसे बनाया जाता है, हैकिंग कैसे करें या ड्रग्स बनाने की विधि.. तो यह तुरंत मना कर देगा. इसकी वजह साफ है- ऐसी जानकारी खतरनाक और गैरकानूनी है. चैटजीपीटी का उद्देश्य मदद करना है, अपराध को बढ़ावा देना नहीं.

2. पर्सनल डिटेल्स मांगना

चैटजीपीटी कभी किसी भी इंसान की निजी जानकारी (जैसे मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स या एड्रेस) शेयर नहीं करेगा. एआई टूल यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है. इसलिए इससे किसी के बारे में प्राइवेट सवाल पूछना बेकार है.

3. भविष्यवाणी और अटकलों वाले सवाल

कल स्टॉक मार्केट कितना गिरेगा?, अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा? या मेरी किस्मत कब बदलेगी?.. जैसे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं हो सकता है. चैटजीपीटी भविष्यवक्ता नहीं है. यह केवल उपलब्ध डेटा और तथ्यों पर आधारित जानकारी दे सकता है.

4. नुकसान पहुंचाने वाले सवाल

अगर कोई चैटजीपीटी से यह पूछे कि किसी को नुकसान कैसे पहुंचाया जाए या खुद को कैसे चोट पहुंचाई जाए- तो यह बिल्कुल भी जवाब नहीं देगा. इसकी वजह है कि एआई टूल्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे किसी भी हानिकारक गतिविधि का हिस्सा न बनें.

5. कॉपीराइटेड कंटेंट की डिमांड

कई लोग चैटजीपीटी से गाने, फिल्मों या किताबों का पूरा कॉपीराइटेड टेक्स्ट मांगते हैं. यह बिल्कुल गलत है. चैटजीपीटी आपको समरी, एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन दे सकता है, लेकिन पूरा कॉपीराइटेड कंटेंट साझा करना इसके नियमों के खिलाफ है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 24, 2025, 13:01 IST

homecareer

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, खुद AI ने किया है अलर्ट, बुरे फंसेंगे आप!

Read Full Article at Source