SSC, रेलवे, सेना, पुलिस भर्ती.. 10वीं पास वालों के लिए 5 सरकारी नौकरी

8 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 13:42 IST

Sarkari Naukri: 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास ऑप्शंस की कमी नहीं है. 10वीं पास वालों को एसएससी, रेलवे, सेना, पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी मिल सकती है.

SSC, रेलवे, सेना, पुलिस भर्ती.. 10वीं पास वालों के लिए 5 सरकारी नौकरीGovt jobs after 10th: सेना, रेलवे, एसएससी जैसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं

नई दिल्ली (Sarkari Naukri). भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. हर साल लाखों युवा स्थायी और सुरक्षित करियर के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. कई सरकारी नौकरी में ग्रेजुएशन या उससे ऊपर की डिग्री मांगी जाती है लेकिन कुछ के लिए सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. रेलवे से लेकर डाक विभाग तक, आर्मी से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक- कई ऐसी नौकरियां हैं, जहां 10वीं पास युवा सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

10वीं पास सरकारी नौकरियां युवाओं के लिए करियर की पहली सीढ़ी बन सकती हैं. 10वीं पास जो युवा किसी वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या जल्दी नौकरी करके परिवार को सपोर्ट करना चाहते हैं, उनके लिए विकल्पों की कमी नहीं है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें विभिन्न विभागों में 10वीं पास योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकालती हैं. इनमें रेलवे के ग्रुप D पद, आर्मी सिपाही, पुलिस कांस्टेबल, डाक विभाग के मेल गार्ड और एमटीएस जैसी नौकरियां शामिल हैं. इन सभी के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है.

Top Govt Jobs for 10th Pass: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

जानिए, सिर्फ 10वीं पास युवाओं के लिए कौन-कौन सी प्रमुख सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं, उनकी सैलरी क्या है और चयन प्रक्रिया कैसी होती है.

1. रेलवे ग्रुप D नौकरियां

पद: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर

सैलरी: 18,000-22,000 रुपये प्रतिमाह + भत्ते

चयन प्रक्रिया: CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) + फिजिकल टेस्ट + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
रेलवे की ग्रुप D नौकरी सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है. कम योग्यता में स्टेबल करियर और आकर्षक भत्तों की वजह से यह लाखों उम्मीदवारों की पहली पसंद है.

2. भारतीय डाक विभाग (India Post)

पद: डाक सेवक (GDS), मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)

सैलरी: 10,000-20,000 रुपये मासिक

चयन प्रक्रिया: मेरिट बेस्ड (10वीं रिजल्ट के आधार पर)
डाक विभाग की नौकरी में परीक्षा नहीं होती है. 10वीं बोर्ड रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है. पढ़ाई में एवरेज रहे स्टूडेंट्स के लिए यह ठीक ऑप्शन है.

3. भारतीय सेना (Army Soldier GD)

पद: सिपाही (जीडी)

सैलरी: 21,700-30,000 रुपये प्रतिमाह + भत्ते

चयन प्रक्रिया: फिजिकल टेस्ट + मेडिकल + लिखित परीक्षा
देशसेवा में दिलचस्पी रखने वालों के लिए सेना में नौकरी बढ़िया विकल्प है. सेना में नौकरी के लिए फिटनेस और अनुशासन पर फोकस करना जरूरी है.

4. पुलिस कांस्टेबल भर्ती

पद: कांस्टेबल (राज्य पुलिस बल)

सैलरी: 21,000-30,000 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + शारीरिक दक्षता परीक्षा
हर राज्य में समय-समय पर कांस्टेबल भर्ती होती है. नौकरी के साथ-साथ यह समाज की सेवा का भी शानदार जरिया है.

5. मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)

पद: चपरासी, सफाईवाला, क्लर्क आदि

सैलरी: 18,000-22,000 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: CBT परीक्षा + डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
केंद्र सरकार के विभागों में स्थायी नौकरी तलाश रहे 10वीं पास युवाओं के लिए SSC MTS परीक्षा बढ़िया ऑप्शन मानी जाती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 24, 2025, 13:42 IST

homecareer

SSC, रेलवे, सेना, पुलिस भर्ती.. 10वीं पास वालों के लिए 5 सरकारी नौकरी

Read Full Article at Source