राहुल गांधी बिहार में निकाल रहे यात्रा, उधर कांग्रेस के गढ़ में मची हलचल

8 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 13:23 IST

केरल कांग्रेस में राहुल ममकूटाथिल पर अश्लील आचरण के आरोप से घमासान, रमेश चेन्नीथला और वीडी सतीशन ने इस्तीफे की मांग की, पार्टी की छवि पर संकट गहराया है.

राहुल गांधी बिहार में निकाल रहे यात्रा, उधर कांग्रेस के गढ़ में मची हलचलकेरल कांग्रेस में इन दिनों हलचल मची हुई है. पार्टी विधायक राहुल ममकूटाथिल से इस्‍तीफा मांगा जा रहा है.

तिरुवनंतपुरम. राहुल गांधी एक तरफ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ केरल में सत्‍ता से दूर उनकी पार्टी में अंतर्कलह सतह पर आ गया है. केरल कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा है. एक युवती के साथ अश्लील आचरण के आरोपों में घिरे कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल से पार्टी के सीनियर लीडर ने इस्तीफा मांगा है. वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला के मुताबिक अगर वो इस्तीफा नहीं देते हैं तो आगामी चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह कदम विपक्षी नेता वीडी सतीशन द्वारा राहुल से इस्तीफा देने की अपील के बाद उठाया गया है, जिससे संकटग्रस्त विधायक पर दबाव और बढ़ गया है. यह विवाद राहुल पर अश्लील आचरण के गंभीर आरोपों के बाद शुरू हुआ, जिसमें एक युवती ने उन पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था.

हालांकि, इस मामले में अब तक कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इस आरोप ने पार्टी और जनता के बीच व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है. कई नेताओं का मानना है कि तकनीकी आधार पर उन्हें बचाने से कांग्रेस की छवि को, खासकर आगामी चुनावों से पहले, भारी नुकसान होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, चेन्निथला ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेतृत्व और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष सनी जोसेफ को बता दिया है कि राहुल को एक दिन भी विधायक पद पर नहीं रहना चाहिए. बताया जा रहा है कि उन्होंने सतीशन और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की है और स्पष्ट रूप से कहा है कि राहुल से जुड़ा विवाद पार्टी की विश्वसनीयता के लिए गंभीर खतरा है.

कांग्रेस लीडरशिप को चेतावनी

माना जा रहा है कि चेन्निथला ने नेतृत्व को चेतावनी दी है कि कार्रवाई में देरी या औपचारिक शिकायत न होने का हवाला देना उल्टा पड़ेगा. उन्होंने यह भी आगाह किया कि आने वाले दिनों में राहुल के खिलाफ और भी आरोप सामने आ सकते हैं; अगर पार्टी निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो नुकसान और बढ़ जाएगा. इस विवाद की शुरुआत से ही, चेन्निथला ने कड़ा रुख अपनाया है और नेतृत्व से तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया है. उन्होंने पहले ही सुझाव दिया था कि राहुल या तो खुद इस्तीफा दे दें या निष्कासन का सामना करें.

पब्लिक लाइफ से रहें दूर…

सतीसन और चेन्निथला दोनों की ओर से राहुल को हटाने की मांग के साथ, राहुल अब खुद को कांग्रेस में लगभग पूरी तरह से अलग-थलग पाते हैं. वडकारा के सांसद शफी परमबिल के अलावा बहुत कम नेता उनके समर्थन में आगे आए हैं. दबाव बढ़ाते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस महिला नेता और पूर्व विधायक शनिमोल उस्मान ने भी राहुल के इस्तीफे की मांग की और उनसे सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह से दूर रहने का आग्रह किया. और भी नेताओं ने इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त किया है. अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो सकता है, जिससे राहुल का राजनीतिक करियर एक अनिश्चित मोड़ पर पहुंच सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

August 24, 2025, 13:21 IST

homenation

राहुल गांधी बिहार में निकाल रहे यात्रा, उधर कांग्रेस के गढ़ में मची हलचल

Read Full Article at Source