LIVE: जम्मू में मूसलाधार बारिश, उफान पर तवी नदी, जायजा लेने पहुंचे राजनाथ सिंह

8 hours ago

August 24, 2025 14:12 IST

पीएम मोदी का कल गुजरात दौरा, 5400 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वे गुजरात को 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. ये परियोजनाएं शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के हंसलपुर में 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन “ई विटारा” को हरी झंडी दिखाएंगे.

इसके अलावा, 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे, पीएम मोदी टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे, जो हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.

August 24, 2025 13:23 IST

राजनाथ सिंह के विमान में बीच आसमान आई गड़बड़ी, अब दूसरे प्लेन से जाएंगे जम्मू

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के चाछोती इलाके में बादल फटने से हालात का जायज़ा लेने जा रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विमान में बीच आसमान में तकनीकी खराबी आ गई.

विमान को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. रक्षा मंत्री के साथ विमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि राजनाथ सिंह अब दूसरे विमान से जल्द ही जम्मू रवाना होंगे, जहां से वे चाछोती पहुंचकर हालात का मुआयना करेंगे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे.

August 24, 2025 13:11 IST

पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल पर गठित JPC का AAP ने किया बहिष्कार

आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह इस बिल के लिए गठित होने वाली जेपीसी का हिस्सा नहीं होगी. आप ने कहा, ‘यह बिल सरकारों को गिराने, तोड़ने, विधायकों की खरीद फरोख्त करने और विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल भेजने के लिए लाया जा रहा है.’

August 24, 2025 12:21 IST

रिटार्यड IPS अधिकारी अनीश दयाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए डेप्युटी NSA

रिटायर्ड IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. 1988 बैच के इस अधिकारी को डेप्युटी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है.

अनीश दयाल सिंह पिछले साल ही CRPF के डीजी पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले वह ITBP और CRPF के महानिदेशक के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं.

सुरक्षा और खुफिया मामलों में उन्हें लंबा अनुभव है. आईबी (Intelligence Bureau) में भी उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया और कई बड़े ऑपरेशन उनके नेतृत्व में पूरे हुए. उत्तर प्रदेश मूल के अनीश दयाल सिंह की नियुक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र को और मज़बूत करने वाला कदम माना जा रहा है.

August 24, 2025 11:39 IST

जम्मू में मूसलाधार बारिश, उफान पर तवी नदी, बहने की कगार पर महाकाल शक्ति पीठ मंदिर

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से जम्मू तवी नदी (सूर्य पुत्री) उफान पर है. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की हिदायत दी है.

तेज़ बहाव के चलते जम्मू-पाठकोट नेशनल हाईवे (NH) पर कठुआ जिले में दूसरा पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से यह हाईवे बंद कर दिया गया है.

सबसे गंभीर स्थिति तवी नदी के किनारे स्थित महाकाल शक्ति पीठ मंदिर की है. मंदिर का निचला हिस्सा पूरी तरह धंसकर नदी में बहने लगा है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर मंदिर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

August 24, 2025 11:11 IST

दिल्ली के बवाना में दो गुटों में खूनी झड़प, चाकू गोदकर 29 वर्षीय युवक की हत्या, दो घायल

दिल्ली के बाहरी-उत्तर जिले के बवाना इलाके में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच झगड़े ने खूनी रूप ले लिया. इस दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, घटना जेजे कॉलोनी, बवाना की है. शनिवार रात गश्त के दौरान पुलिस को झगड़े की सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि तीन लोग चाकू से घायल पड़े हैं. उन्हें तुरंत महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 वर्षीय नियाज़ को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों में तौसीन (20) और निहाल (34) शामिल हैं. उनकी हालत को देखते हुए दोनों को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों तोशिफ और अर्रु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात की वजह आपसी रंजिश थी.

August 24, 2025 10:40 IST

कार ने ट्रैफिक पुलिस को बेदर्दी से ठोका, अस्पताल में हो गई मौत

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार से कुचले जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही विपिन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है.

August 24, 2025 09:27 IST

अयोध्या राजपरिवार के राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा का निधन

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजा अयोध्या का निधन. अयोध्या राजपरिवार के वर्तमान राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा काफी लंबे समय से स्वस्थ चल रहे थे. 71 वर्ष की आयु में राज सदन में राजा अयोध्या ने अंतिम सांस ली.

August 24, 2025 09:18 IST

भारी बारिश से हेमकोटी ट्रैक बंद, श्रद्धालुओं को अलर्ट

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हिमकोटी ट्रैक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह पाबंदी न केवल पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं पर लागू होगी, बल्कि बैटरी चालित वाहनों की आवाजाही भी फिलहाल रोक दी गई है.

अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सिर्फ अधिकृत मार्गों का ही उपयोग करें और ऑन-ग्राउंड स्टाफ के निर्देशों का पालन करें. मौसम में सुधार और रास्ता सुरक्षित पाए जाने के बाद ही ट्रैक को फिर से खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

August 24, 2025 08:39 IST

सुदर्शन रेड्डी का प्रचार अभियान: तमिलनाडु से यूपी तक सांसदों से मुलाकात

INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज से दिल्ली के बाहर अपना प्रचार अभियान शुरू करने वाले हैं. रेड्डी आज तमिलनाडु पहुंचेगे, जहां वह स्थानीय सांसदों और गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह अभियान 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा, जहां वे यूपी के सांसदों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव वैचारिक टकराव है, जहां वे RSS की विचारधारा से असहमत हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन से कोई बैर नहीं.

रेड्डी का यह दौरा INDIA गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करने का प्रयास है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह अभियान विपक्ष को चुनाव में मजबूत बना सकता है, खासकर जब NDA का संख्याबल मजबूत है. रेड्डी ने कहा, ‘यह सभ्य प्रतियोगिता है, विचारधाराओं की.’

August 24, 2025 08:10 IST

फिजी के पीएम पहुंचे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 अगस्त की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मोदी सरकार के मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका औपचारिक स्वागत किया. वह और उनकी पत्नी सुलुएति राबुका 24 से 27 अगस्त, 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. उनके इस दौरे का उद्देश्य भारत और फिजी के बीच संबंधों को और मजबूत करना है.

फिजी के प्रधानमंत्री 25 अगस्त को सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद उसी दिन सुबह 11:30 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी. सोमवार शाम राष्ट्रपति भवन में वे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

Warm welcome to PM Sitiveni Rabuka of Fiji @slrabuka as he arrives in New Delhi on his first visit.

PM Rabuka was received by MoS Education & DoNER @DrSukantaBJP at the airport.

The visit will further deepen 🇮🇳-🇫🇯 partnership across diverse sectors. pic.twitter.com/zLWW5rW5GL

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 24, 2025

विदेश मंत्रालय के अनुसार, 26 अगस्त को फिजी के प्रधानमंत्री नई दिल्ली के सप्तु हाउस में भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में ‘ओशन ऑफ पीस’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे. 27 अगस्त को वे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.

Read Full Article at Source