Last Updated:August 24, 2025, 13:38 IST
Nikki Dowry Murder Case: अपनी पत्नी निक्की को दहेज की लालच में जलाकर मारने के आरोपी पति विपिन भाटी की आज नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हो गई. यह घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक...और पढ़ें

अपनी पत्नी निक्की को दहेज की लालच में जलाकर मारने के आरोपी पति विपिन भाटी की आज नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हो गई. यह घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विपिन पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली चलाई, जिससे विपिन के पैर में गोली लगी और उसे दोबारा हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विपिन को कासना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए ले जाया गया था. इस दौरान उसने हिरासत से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और सिरसा चौराहे तक पीछा किया. भागने की कोशिश के दौरान विपिन ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गोली विपिन के पैर में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत नियंत्रण में लिया गया और नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया.
क्या है पूरा मामला?
विपिन भाटी को अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. निक्की को कथित तौर पर 36 लाख रुपये की दहेज मांग को लेकर सिरसा गांव में उनके पति और ससुराल वालों ने पीटकर और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विपिन और उसकी सास निक्की को बालों से खींचते और मारते हुए दिखाई दिए. निक्की की बड़ी बहन कंचन विपिन के बड़े भाई से शादीशुदा है. उसने और निक्की के छह साल के बेटे ने भी इस क्रूरता की पुष्टि की. कंचन ने बताया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए नियमित रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
August 24, 2025, 13:31 IST
निक्की के पति का एनकाउंटर, पुलिस हिरासत से भाग रहा था विपिन, तभी मारी गोली