सिर्फ 10 सेकंड में मिल सकती है नौकरी, सारा खेल फर्स्ट इंप्रेशन का ही है

7 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 14:43 IST

Interview Tips: नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे लोगों को फर्स्ट इंप्रेशन पर फोकस करना चाहिए. अगर इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपको पहली नजर में पसंद कर लेगा तो आगे की प्रक्रिया की कई चीजें इग्नोर कर सकता ह...और पढ़ें

सिर्फ 10 सेकंड में मिल सकती है नौकरी, सारा खेल फर्स्ट इंप्रेशन का ही हैJob Interview Tips: इंटरव्यू में पहला इंप्रेशन शानदार होने से नौकरी मिल सकती है

नई दिल्ली (Interview Tips). आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है. खासकर तब, जब बात इंटरव्यू जैसी परिस्थिति की हो. यहां कुछ ही मिनटों में आपके करियर की दिशा तय होती है, आप कितने पढ़े-लिखे हैं, आपके पास कितनी स्किल्स हैं या आपने कितनी मेहनत की है- ये सब बातें तभी मायने रखती हैं जब आप सामने वाले को प्रभावित कर पाएं. अगर शुरुआत ही कमजोर हो जाए तो अच्छे से अच्छे उम्मीदवार का रिजल्ट भी बिगड़ सकता है.

इंटरव्यू में सिर्फ आपके जवाब पर ही नहीं, बल्कि बॉडी लैंग्वेज, आउटफिट, कॉन्फिडेंस और बोलने के तरीके पर भी फोकस किया जाता है. कई रिसर्च में सामने आया है कि शुरुआती 7 से 10 सेकंड में ही इंटरव्यूअर आपकी पर्सनालिटी को लेकर राय बना लेता है. इसका मतलब है कि आप कमरे में एंटर हुए और आपकी चाल-ढाल से ही सामने वाले का मन बन सकता है. अगर आप जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो फर्स्ट इंप्रेशन बनाने की कला जरूर सीख लें.

इंटरव्यू में पहला इंप्रेशन कैसे जमाएं?

उदाहरण- 2 उम्मीदवार इंटरव्यू देने पहुंचे. पहला उम्मीदवार घबराहट में बार-बार हाथ मलता रहा, ठीक से बैठ नहीं पाया और उसकी आवाज कांप रही थी. दूसरा उम्मीदवार कॉन्फिडेंस से भरा हुआ, अच्छे कपड़ों में और मुस्कुराते हुए सामने आया. भले ही दोनों की क्वॉलिफिकेशन लगभग समान हो, लेकिन इंटरव्यूअर किसे चुनेगा? जाहिर है, दूसरे को. फर्स्ट इंप्रेशन यही फर्क लाता है.

कई बार उम्मीदवार मान लेते हैं कि केवल अच्छे रिज्यूमे और पढ़ाई-लिखाई से काम चल जाएगा. लेकिन सच यह है कि इंटरव्यू में आपकी पर्सनालिटी, सोचने का तरीका और खुद को प्रेजेंट करने की क्षमता सबसे ज्यादा महत्व रखती है. शुरुआती मोमेंट्स ही आपको आगे बढ़ाने या पीछे धकेलने का काम करते हैं.जानिए कुछ ऐसे टिप्स जो आपके पहले इंप्रेशन को मजबूत बना देंगे और इंटरव्यू में सफलता की राह आसान करेंगे.

1. फॉर्मल और सिंपल हो ड्रेसिंग सेंस

आपका पहनावा आपकी पर्सनालिटी का आईना होता है. इंटरव्यू के लिए हमेशा फॉर्मल और साफ-सुथरे कपड़े पहनें. पुरुष उम्मीदवार शर्ट-पैंट और टाई में अच्छे लगते हैं, जबकि महिला उम्मीदवार कुर्ता-लेगिंग या फॉर्मल सूट चुन सकती हैं. बहुत चमकदार या कैजुअल कपड़े पहनने से बचें.

2. देरी के चक्कर में चली जाएगी नौकरी

समय की पाबंदी सबसे बड़ी प्रोफेशनल क्वॉलिटी है. निर्धारित समय से कम से कम 15-20 मिनट पहले इंटरव्यू लोकेशन पर जरूर पहुंच जाएं. देर से पहुंचने वाले उम्मीदवार का इंप्रेशन तुरंत खराब हो जाता है. इंटरव्यूअर मान लेते हैं कि आपमें टाइम मैनेजमेंट की कला नहीं है.

3. काम आएगा बॉडी लैंग्वेज का खेल

आपका चलना, बैठना और हाथ मिलाना बहुत कुछ कह जाता है. कमरे में फुल कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री करें, होंठों पर हल्की मुस्कान रखें और आंखों में आंखें डालकर बात करें. पीठ सीधी रखकर बैठें और पैर हिलाने, हाथ मोड़ने जैसी हरकतें करने से बचें.

4. दमदार हो ओपनिंग लाइन

जब इंटरव्यूअर आपसे ‘खुद के बारे में बताने’ के लिए कहे तो घबराएं नहीं. पहले से एक छोटा और प्रभावशाली परिचय तैयार रखें. इसमें आपकी पढ़ाई, स्किल्स और करियर गोल्स शामिल होने चाहिए. आत्मविश्वास से बोले गए शुरुआती शब्द पूरे माहौल को पॉजिटिव बना देते हैं.

5. एटिट्यूड का कोई विकल्प नहीं

इंटरव्यू में सिर्फ नॉलेज नहीं, बल्कि एटिट्यूड भी परखा जाता है. हमेशा पॉजिटिव सोच रखें और शिकायत भरे शब्दों से बचें. अगर किसी सवाल का जवाब न पता हो तो ईमानदारी से कहें कि आप सीखने को तैयार हैं. यह आपके सीखने की इच्छा को दर्शाता है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 24, 2025, 14:43 IST

homecareer

सिर्फ 10 सेकंड में मिल सकती है नौकरी, सारा खेल फर्स्ट इंप्रेशन का ही है

Read Full Article at Source