राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, नामी कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापामारी

6 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 12:17 IST

Jaipur News : ED ने आज शेयर मार्केट में लिस्टेड Debock नाम की कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के जयपुर, टोंक और देवली समेत देशभर में स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी कर हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि...और पढ़ें

राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, नामी कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापामारी

कंपनी मालिक मुकेश मनवीर सिंह के पास लग्जरी कारों का बेड़ा मिला है.

हाइलाइट्स

ED ने राजस्थान में Debock कंपनी पर छापेमारी की.कंपनी पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.कंपनी मालिक के पास एक दर्जन लग्जरी कारें मिलीं.

जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर राजस्थान में बड़ी हलचल मचा दी है. ईडी ने राजधानी जयपुर में Debock नाम की कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड बताई जा रही है. कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने की गंभीर शिकायतें ईडी को मिली थी. उसके बाद इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने बीते दिनों अपने शेयर को रॉकेट बना दिया था.

सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी का शेयर महज छह महीने में 8 रुपये 153 रुपये पहुंच गया था।. कंपनी पर फर्जी कंपनियां बनाने और डमी निदेशकों के जरिए भारी वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है. ईडी की ओर से डिबॉक कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. उनके जयपुर, टोंक और देवली सहित देशभर में कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है.

— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) July 4, 2025

एक दर्जन से ज्यादा VVIP गाड़ियों का स्टॉक मिला
ईडी को इस कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा VVIP गाड़ियों का स्टॉक मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश मनवीर करोड़ों रुपये की महंगी और आलीशान गाड़ियों का मालिक है. मुकेश मनवीर के जयपुर में वैशाली नगर की लोहिया कॉलोनी में स्थित घर और दफ्तर पर छापामारी की जा रही है. ईडी की जांच पड़ताल में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों में भारी फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है.

कार्रवाई में निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है
कार्रवाई में और क्या मिला अभी तक इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. ईडी की इस कार्रवाई में निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर मनवीर के आस पड़ोस वाले हैरान है. बहरहाल ईडी महंगी और लग्जरी कारों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. ईडी के कई अधिकारी और कर्मचारी मुकेश मनवीर सिंह के ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, नामी कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापामारी

Read Full Article at Source