मुंबई में 'अवैध बांग्लादेशी नेटवर्क' ध्वस्त, 70 से अधिक नौकरानियां हिरासत में

44 minutes ago

Last Updated:November 26, 2025, 23:08 IST

Mumbai Bangladeshi News: नवी मुंबई के खारघर में पुलिस ने 100 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 70 से ज्यादा महिलाएं थीं. सभी के पास फर्जी दस्तावेज थे, जिनकी जांच की जा रह है. हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत खारघर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उनकी उम्र, नाम-पता, भारत में कब और कैसे आए, इसकी पूरी पूछताछ चल रही है.

मुंबई में 'अवैध बांग्लादेशी नेटवर्क' ध्वस्त, 70 से अधिक नौकरानियां हिरासत मेंपुलिस ने सभी बांग्लादेशी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)

नवी मुंबई. नवी मुंबई के खारघर में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इनमें 70 से ज्यादा महिलाएं हैं, जो अलग-अलग घरों में नौकरानी के रूप में काम कर रही थीं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई सुबह करीब साढ़े दस बजे सेक्टर-35 की हाइड पार्क सोसायटी में शुरू हुई. भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने सोसायटी के हर फ्लैट और घर में तलाशी ली. जिन लोगों को पकड़ा गया, उनमें से ज्यादातर के पास आधार कार्ड तो था, लेकिन पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस को शक है कि सभी आधार कार्ड फर्जी या गलत तरीके से बनवाए गए हैं.

हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत खारघर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहां उनकी उम्र, नाम-पता, भारत में कब और कैसे आए, इसकी पूरी पूछताछ चल रही है. पुलिस का दावा है कि सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और ज्यादातर बांग्लादेश से आए थे. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “हमारे पास पहले से ही इनपुट था कि खारघर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध कागजात के रह रहे हैं. यह कार्रवाई उसी इनपुट पर आधारित है. हम इन सभी की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं.”

पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों को फ्लैट किराए पर देने वाले मकान मालिकों और सोसायटी के सेक्रेटरी-मेंबर्स ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए किराए पर क्यों रखा. जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद सभी अवैध नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह कार्रवाई नवी मुंबई पुलिस की अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 26, 2025, 23:00 IST

homenation

मुंबई में 'अवैध बांग्लादेशी नेटवर्क' ध्वस्त, 70 से अधिक नौकरानियां हिरासत में

Read Full Article at Source