Last Updated:May 05, 2025, 11:59 IST
India-Pakistan Trade : आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार को बंद कर दिया है. सीधे व्यापार के अलावा दूसरे देशों के जरिये होने वाले इनडायरेक्ट ट्रेड को भी बंद कर दिया गया है.

भारत सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले इनडायरेक्ट ट्रेड को बंद कर दिया है.
हाइलाइट्स
भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापार बंद किया.दूसरे देशों के जरिये होने वाला इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद.पाकिस्तान को 4,200 करोड़ रुपये का नुकसान.नई दिल्ली. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत का आर्थिक शिकंजा कसता ही जा रहा है. भारत ने पहले सीधे व्यापार पर रोक लगाई और अब दूसरे देशों के जरिये होने वाले कारोबार पर भी बैन लगा दिया गया है. इससे पाकिस्तान को 4 हजार करोड़ से भी ज्यादा का फटका लगेगा. भारत सरकार ने इनडायरेक्ट रूट यानी किसी अन्य देश के जरिये पाकिस्तान से आने वाले सामान पर भी रोक लगा दी है. इससे पहले दोनों देशों के बीच सीधे व्यापार पर पूरी तरह रोक लगाई जा चुकी है.
पाकिस्तान का सामान अभी दुबई, सिंगापुर और श्रीलंका जैसे देशों में जाता है और यहां पैकेजिंग होने के बाद भारत में भेजा जाता है. इससे मेड इन पाकिस्तान का सामान किसी अन्य देश का बन जाता है और फिर भारतीय सीमा में प्रवेश करता है. अब भारत ने इस तीसरे देश के जरिये होने वाले कारोबार पर भी शिकंजा कस दिया है. वैसे भारतीय कंपनियां भी दूसरे देशों के जरिये पाकिस्तान को अपना सामान भेजती हैं. अब दोनों तरफ से इस तरह के कारोबार को बंद कर दिया गया है.
पाक को होगा कितना नुकसान
पाकिस्तान अपने यहां से ड्राई फ्रूट, खजूर सहित अन्य सामान पहले दुबई या सिंगापुर भेजता है और फिर पैकेजिंग बदलकर भारत में भेजा जाता है. इसी तरह, पाकिस्तान का केमिकल, सीमेंट और चमड़ा पहले सिंगापुर या इंडोनेशिया जाता है और फिर वहां से पैकेजिंग बदलकर भारत में भेजा है. सरकार का मानना था कि इस लूपहोल के रास्ते पाकिस्तान को फाइनेंशियल मदद मिल रही थी. इसके बंद होने से पाकिस्तान को 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.
बंदरगाह भी कर दिए बंद
भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान से सभी तरह के कारोबार बंद कर दिए हैं, बल्कि पाकिस्तान के झंडे लगे सभी जहाजों को भी भारत किसी भी बंदरगाह पर आने से रोक दिया गया है. अगर किसी और देश का टैग लगाकर सामान आएगा तो हर कंटेनर की जांच करके देखा जाएगा कि इसका ओरिजिन कहां से है. अगर पाकिस्तान से कनेक्शन निकला तो फिर सामान वापस कर दिया जाएगा.
भारत भेजता है 85 हजार करोड़ का सामान
ऐसा नहीं है कि इनडायरेक्ट रूट से सिर्फ पाकिस्तान ही सामान भेजता है, भारतीय कंपनियां भी पाकिस्तान को हर साल हजारों करोड़ रुपये का सामान भेजती हैं. जीटीआरआई के अनुसार, भारतीय कंपनियां हर साल 10 अरब डॉलर (करीब 85 हजार करोड़ रुपये) का सामान पाकिस्तान भेजती हैं. यह सामान दुबई, सिंगापुर और कोलंबो के जरिये पाकिस्तान को भेजा जाता है. अब सरकार ने दोनों तरह के व्यापार को बंद कर दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi