पहलगाम हमले की जांच में बड़ी सफलता, आतंकियों के ठिकाने तक पहुंची NIA

5 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 13:38 IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, आईईडी और संचार उपकरण बरामद किए. पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की.

पहलगाम हमले की जांच में बड़ी सफलता, आतंकियों के ठिकाने तक पहुंची NIA

पूंछ में आतंकियों का ठिकाना मिला.

हाइलाइट्स

पुंछ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया.5 आईईडी, संचार उपकरण और अन्य सामग्री बरामद.पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की.

5 IEDs Recovered In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता मिली है, आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. इस तरह केंद्र शासित प्रदेश में एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने पुंछ पुलिस के हवाले से बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान में जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव के जंगली इलाके में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया.

सूत्रों से पता चला है कि घटनास्थल से पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो रेडियो सेट, संचार उपकरण, तीन कंबल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. उन्हें जब्त कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरामद आईईडी को टिफिन बॉक्स और स्टील की बाल्टियों में छिपाकर रखा गया था.

सीनियर अधिकारियों की टीम ने बताया कि घाटी में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आश्रयों को ध्वस्त किया है और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया है. इस बीच, पाकिस्तान ने कल रात लगातार 11वें दिन भी पुंछ और अन्य सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अपनी “बिना उकसावे” की गोलीबारी जारी रखी.

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “04-05 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने तुरंत और मुंहतोड़ जवाब दिया. यह लगातार 11वां दिन था जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

Location :

Jammu and Kashmir

homenation

पहलगाम हमले की जांच में बड़ी सफलता, आतंकियों के ठिकाने तक पहुंची NIA

Read Full Article at Source