Last Updated:May 05, 2025, 13:14 IST
Bihar Politics News: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लगातार आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उनके निशाने पर जितना तेजस्वी यादव हैं उतना ही नीतीश कुमार भी हैं. उन्होंन...और पढ़ें

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरने की रणनीति बताई.
हाइलाइट्स
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के दावे पर उठाए गंभीर सवाल. कल्याण बिगहा और राघोपुर के विकास को लेकर सवाल उठाते हुए पीके का दावा.बिहार की जनता को विकास के दावे और हकीकत से करायेंगे रूबरू प्रशांत किशोरपटना. प्रशांत किशोर उर्फ पीके इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और इसी दौरान जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ गए. प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि 11 मई को कल्याण बिगहा जाकर वो नीतीश कुमार के विकास के दावे को हकीकत जनता को बतायेंगे.पीके ने दावा किया है कि नीतीश कुमार विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन विकास के उनके दावे का उनके गांव में ही क्या हाल है, ये वो जनता को दिखाने वाले हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बाकी बातों को तो छोड़िए भूमि सर्वे का जो काम बिहार में हो रहा है, उसमें तो पहले ही काफी गड़बड़ी हो रही है. लेकिन, भूमि सर्वे का हाल कल्याण बिगहा में क्या है उसकी हकीकत बिहार की जनता को दिखाऊंगा.
प्रशांत किशोर ने नीतीश के विकास दावों की पोल खोलने का वादा कियाः पीके कहते हैं कि आर्थिक तौर पर पिछड़ा और गरीब समाज को जो तीन-तीन डिसमिल जमीन देने की बात जो नीतीश सरकार ने की थी, उसकी तस्वीर क्या है. प्रशांत किशोर ने कहा कि ये भी दिखाऊंगा साथ ही जातिगत गणना के बाद 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की बात कही थी, नीतीश सरकार ने कल्याण बिगहा के गांव के लोगों को कितना मिला ये भी जानकारी जनता को दी जाएगी. पीके ने यह भी कहा कि वह व्यापारी हो सकते हैं, लेकिन अपराधी नहीं हैं. बालू या चारा चोर नहीं हैं और वे कभी जेल नहीं गए.
प्रशांत किशोर ने राघोपुर की बदहाली पर तेजस्वी यादव को घेरा
दरअसल, पीके के निशाने पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी रहे. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी CM और डिप्टी CM के क्षेत्र की तुलना में सबसे पिछड़ा क्षेत्र राघोपुर है. राघोपुर पटना से इतना नजदीक होने के बावजूद विकास से कोसों दूर है, जहां प्रसव के लिए भी किसी महिला को अगर अस्पताल जाना पड़े तो आज भी पीपा पुल का ही सहारा लेना पड़ता है. राघोपुर आज भी विकास से कोसों दूर है और लोग परेशान हैं. जबकि, तेजस् यादव अपने डिप्टी सीएम रहते विकास के बड़े-बड़े दावे करते थे.
Location :
Jehanabad,Bihar