भारत से पंगा लेकर बुरे फंसे मुनीर, रात भर में 20% इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बर्बाद

3 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 23:42 IST

Pakistan News in Hindi: भारत ने 10 मई को पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया. इस दौरान पाकिस्‍तान के 20% एयरफोर्स इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को नष्ट कर दिया गया. पाकिस्‍तान के भोलारी एयरबेस पर स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूस...और पढ़ें

भारत से पंगा लेकर बुरे फंसे मुनीर, रात भर में 20% इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बर्बाद

मुनीर की आर्मी चंद घंटों में ढेर. (News18)

Pakistan News in Hindi: ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भले ही पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत को धमकाने की लाख कोशिश कर रहे हों लेकिन इंडियन आर्मी ने जैसे ही ड्रोन हमलों का जवाब पड़ोसी मुल्‍क को दिया तो पाक एयरफोर्स चंद मिनटों में चारों खाने चित हो गई. यह दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें पता चलता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में 10 मई को पाकिस्‍तान की एयरफोर्स के 20 प्रतिशत हिस्‍से को नष्‍ट कर दिया गया. भारत ने एक दो नहीं कुल 11 पाकिस्‍तानी एयरबेस पर तब हमला किया था.

टॉप सरकारी सूत्रों ने न्‍यूज18 को बताया कि भारत के हमले में 20 फीसदी पाकिस्‍तानी एयरफोर्स की प्रॉपर्टी बर्बाद हो गई और पीएएफ के एक स्क्वाड्रन लीडर सहित 50 से ज्यादा लोग मारे गए. सूत्रों ने बताया कि हमले में सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और एयरबेस को निशाना बनाया गया, जहां एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमान तैनात थे. बताया गया कि भोलारी एयरबेस पर बमबारी में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार वायुसैनिकों समेत 50 से ज्यादा लोग मारे गए.

11 एयरबेस को भारत ने बनाया निशाना

भारत का कहना है कि कई पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए. सूत्रों ने बताया इस हमले के साथ ही भारत एक न्‍यूक्लियर पावर वाले मुल्‍क के 11 एयरबेस पर हमला करने वाला पहला देश बन गया. इस हमले में पाकिस्तान की वायुसेना की 20% संपत्ति नष्ट हो गई. भोलारी एयरबेस पर भारी नुकसान हुआ, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ की मौत और प्रमुख लड़ाकू विमानों का नष्ट होना शामिल है.”

100 से ज्‍यादा आतंकी पहुंचे जहान्‍नुम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी मुख्यालयों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके बाद 10 मई को भारत ने नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद सहित 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. जैकोबाबाद में शाहबाज एयरबेस और भोलारी एयरबेस पर हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें पाकिस्‍तान में भारी तबाही के सबूत बयां कर रही है.

पाकिस्‍तान के गुरूर को तोड़ा

भारत सरकार का कहना है कि 9-10 मई की रात को पाकिस्‍तानी सेना पर जवाबी हमला एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित हुआ. सूत्रों ने बताया कि यह इसलिए भी संभव हुआ क्योंकि भारत ने पहले लाहौर के एयर डिफेंस सिस्‍टम को ध्‍वस्‍त कर दिया था. पाकिस्‍तान के एयर डिफेंस सिस्‍टम को बेअसर करने के उद्देश्य से कामिकेज़ ड्रोन इस्‍तेमाल किए गए. सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “भारत ने पाकिस्तान के दिल पर हमला किया. भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक हमला किया. उन्होंने पाकिस्तानी वायु सेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत गर्व था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.”

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

भारत से पंगा लेकर बुरे फंसे मुनीर, रात भर में 20% इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बर्बाद

Read Full Article at Source