Last Updated:May 13, 2025, 18:36 IST
New Mall in India : देश में मॉल कल्चर अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि अगले साल तक 7 शहरों में कई बड़े शॉपिंग मॉल खुलने वाले हैं. एनारॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर सहित 7 शहरों में 1.6 करोड़ ...और पढ़ें

देश के 7 शहरों में नए शॉपिंग मॉल बनाए जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा नए मॉल बन रहे हैं.देश के 7 शहरों में 1.66 करोड़ वर्गफुट के मॉल बनेंगे.मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे में भी नए मॉल खुलेंगे.नई दिल्ली. कोरोनाकाल के बाद बढ़ती ऑनलाइन खरीदारी से माना जा रहा था कि शॉपिंग मॉल के दिन लद गए. लेकिन, अब यह फिर लौटने लगा है. कम से कम एनारॉक की इस रिपोर्ट को देखकर तो यही लगता है. एनारॉक ने दावा किया है कि अगले साल तक देश के 7 शहरों में कई बड़े शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे और इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली-एनसीआर में खुलेगा.
रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के अनुसार, भारत के सात प्रमुख शहरों में अगले साल के अंत तक 1.66 करोड़ वर्ग फुट के नए शॉपिंग मॉल खुलेंगे. इसमें ‘ग्रेड ए’ स्थल की 1.66 करोड़ वर्ग फुट से अधिक की पेशकश की जाएगी. ये मॉल संभवतः 2025 और 2026 कैलेंडर वर्ष में खुलेंगे. इसका मतलब है कि अभी सारे ही शॉपिंग मॉल निर्माणाधीन हैं और अगले साल तक तैयार हो जाएंगे.
दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा
रिपोर्ट में बताया गया है कि हैदराबाद और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अधिक 65 फीसदी नई परियोजनाएं चल रही हैं. इसके अलावा पांच अन्य शहर मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर और पुणे भी शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शहरों में सबसे बड़े शॉपिंग मॉल खोले जा रहे हैं, जबकि टीयर-2 शहरों में भी कई मॉल खोले जाने का अनुमान है.
3 साल से सुस्त रहा मॉल का बाजार
एनारॉक रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अनुज केजरीवाल ने बताया कि शहरों में ‘ग्रेड ए’ मॉल की नई पेशकश में कमी के कारण भी यह उछाल देखने को मिला है. पिछले तीन साल के आंकड़ों से पता चलता है कि शीर्ष सात शहरों में नए मॉल की आपूर्ति उसकी जमीनों के पट्टे के आंकड़ों से मेल नहीं खाती है और यही कारण है कि पिछले तीन साल तक शॉपिंग मॉल का बाजार सुस्त रहा है.
अभी तिरुवनंतपुरम में सबसे बड़ा मॉल
देश का सबसे बड़ा मॉल अभी तिरुवनंतपुरम में बनाया गया है. इसे लुलु ग्रुप के मालिक ने बनाया है और इसका नाम भी लुलु मॉल है. यह 22 लाख वर्गफुट में बनाया गया है. हालांकि, दूसरा सबसे बड़ा मॉल डीएलएफ मॉल नोएडा में बना है, जिसे 20 लाख वर्गफुट में बनाया गया है. लुलु मॉल को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया का सबसे बड़ा मॉल न तो चीन में है और न ही जापान में, बल्कि यह ईरान की राजधानी तेहरान में है. यह मॉल 2.10 करोड़ वर्गफुट में बनाया गया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi