Last Updated:May 13, 2025, 20:52 IST
PM Modi's Visit To Adampur Air Base: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंच गए. यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान झूठे दावे कर रहा था. भारतीय वायुसेना के जवानों के बीच पीएम मोदी ने क...और पढ़ें

आदमपुर एयर फोर्स बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी. (Photo : PMO)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की.मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कड़ी चेतावनी दी.भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं.नई दिल्ली: बुधवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस की सुबह थोड़ी अलग थी. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की कामयाबी के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे, तो माहौल गर्व और उत्साह से भरा था. पीएम मोदी जब भारतीय वायुसेना के जवानों के बीच पहुंचे तो उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कहा, जिस पर जवानों ने जमकर ठहाका लगाया. पीएम ने कहा, ‘चलिए… सभी साधनों का भी एक बार इस्तेमाल हो गया आपको… आपको लगता होगा कि सिखा तो रहे हैं, पता नहीं कब काम आएगा!’ पीएम मोदी के इतना कहने की देर थी और माहौल में ठहाके गूंज उठे.
अपने भाषण में पीएम मोदी ने साफ कहा, ‘वे कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन भूल गए कि जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने सामने से हमला करके मारा है.’ PM ने आतंकवादियों के साथ-साथ उनके सरपरस्तों को भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, हमारी सेना ने उसे भी धूल चटा दी.’
पाकिस्तान को चेतावनी: ‘घर में घुसकर मारेंगे’
मोदी के शब्दों में सिर्फ गर्व नहीं था, बल्कि पाकिस्तान को सीधी चेतावनी भी थी. उन्होंने कहा कि भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ से डरने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला देश है. मोदी ने कहा, ‘हमारे ड्रोन और मिसाइलें इतनी सटीक हैं कि पाकिस्तान को अब कई रातें नींद नहीं आएगी.’ उन्होंने दो टूक कह दिया कि भारत अब वह देश नहीं जो केवल शांति की बातें करता है, बल्कि यह ‘बुद्ध की भूमि’ के साथ-साथ ‘गुरु गोबिंद सिंह’ और ‘महाराणा प्रताप’ की धरती भी है.
चेतक से लेकर तेजस तक
अपने भाषण में पीएम मोदी ने एक दिलचस्प तुलना की. उन्होंने कहा, ‘ये पंक्तियां चेतक के लिए लिखी गई थीं – कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में… लेकिन ये आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं.’ उनका इशारा साफ था कि भारत की टेक्नोलॉजी, उसकी रणनीति और उसकी सेना अब सिर्फ ‘रक्षात्मक’ नहीं रही, बल्कि ‘आक्रामक रक्षा’ की नई परिभाषा बन गई है.
‘भारत माता की जय’: उद्घोष नहीं, शपथ है
प्रधानमंत्री का भाषण भावनाओं से भरा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘भारत माता की जय’ सिर्फ उद्घोष नहीं है, यह उस सैनिक की शपथ है जो मां भारती के लिए जान की बाजी लगाता है.’ उन्होंने यह भी बताया कि जब दुश्मन ने आदमपुर समेत कई एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, तो वायुसेना ने हर बार नाकाम कर दिया. यही वो क्षण थे जब ‘भारत माता की जय’ सिर्फ शब्द नहीं, जमीनी सच्चाई बन गई.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Adampur,Jalandhar,Punjab