Last Updated:May 13, 2025, 18:51 IST
PM Modi Visits Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में शामिल होने पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे. पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश किया. क्या कभी किसी पाकिस्तानी ने अपने प्रधानमंत्री का आर्मी के ...और पढ़ें

आदमपुर में पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से क्या कहा?
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया.पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सशक्त संदेश दिया.नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारत में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं, पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुल्ला मुनीर और शाहबाज शरीफ सरकार इस ऑपरेशन की असफलता का झूठा प्रचार कर रहे हैं. इन सब के बीच ‘मोदी डिप्लोमेसी’ की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. 13 मई 2025 की सुबह जब सूरज की पहली किरणें पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पड़ीं, तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के जांबाजों के बीच कदम रखा. यह दौरा केवल एक औपचारिक मुलाकात नहीं था, बल्कि पाकिस्तान को एक सशक्त संदेश था कि भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज के बीच, पीएम मोदी की इस मुलाकात ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. पीएम मोदी की तस्वीर उस ऐतिहासिक पल की तरह है, जब भारत ने अपनी सैन्य ताकत और दृढ़ इच्छाशक्ति से पाकिस्तान को खुली ललकार दी. वहीं, पाकिस्तान की जनता को यह संदेश दिया कि क्या कभी किसी पाक पीएम का सेना के साथ इस तरह की तस्वीर सामने आई है?
आदमपुर एयरबेस, भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा, राफेल, सुखोई-30, और मिराज जैसे फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स का ठिकाना है. यह वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नुकसान पहुंचाने का झूठा दावा किया था. पीएम मोदी का अचानक दौरा न केवल पाकिस्तान के दुष्प्रचार को ध्वस्त करने का जवाब था, बल्कि भारत की सैन्य तैयारियों का एक जीवंत प्रदर्शन भी था.
आदमपुर एयरबेस भारत की ताकत का गढ़
सुबह के शांत माहौल में, जब पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की, तो उनकी आवाज में दृढ़ता और गर्व था. जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकी बैठे थे, भारतीय एयर फोर्स ने उसकी रीढ़ तोड़ दी. हमारे मिसाइलों ने पाकिस्तान को बता दिया कि भारत का जवाब अब घर में घुसकर आएगा. पीएम मोदी का जवानों ने तालियों के साथ स्वागत किया और हवा में भारत माता की जय के नारे गूंज उठे.
ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई 2025 को शुरू हुआ था.
पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाला हमला
ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई 2025 को शुरू हुआ, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. बाद में 8-10 मई को पाकिस्तानी एयरबेस नूर खान, रफीकी, मुरीद और भोलारी सहित 11 एयर बेस को तबाह कर दिया. इन हमलों में भारत के राफेल जेट्स, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और SCALP क्रूज मिसाइलों ने अहम भूमिका निभाई.
पीएम मोदी का संदेश- ‘पाकिस्तान, अब संभल जा!’
आदमपुर में पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को लगता था कि वह आतंकियों के जरिए भारत को कमजोर कर देगा. लेकिन हमारे जांबाजों ने बता दिया कि भारत अब पहले वाला भारत नहीं है. हमारी सेना, हमारी वायुसेना और हमारी नौसेना हर चुनौती के लिए तैयार है. अगर पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस किया तो उसका सीना छलनी हो जाएगा.’
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर में भारत के S-400 सिस्टम को नष्ट कर दिया.
पाकिस्तान का झूठ और भारत की ताकत
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर में भारत के S-400 सिस्टम को नष्ट कर दिया. लेकिन पीएम मोदी का दौरा और वायुसेना की पूरी तरह ऑपरेशनल स्थिति ने इन दावों की धज्जियां उड़ा दीं. एयर मार्शल एके भारती पहले ही बोल चुके थे कि हमारे सभी मिलिट्री बेस और सिस्टम पूरी तरह ऑपरेशनल हैं. हम नए मिशनों के लिए तैयार हैं. यह बयान पाकिस्तान के लिए एक खुली चेतावनी थी कि भारत की ताकत को कमजोर समझने की भूल न करे.
पीएम मोदी की इस मुलाकात ने हर भारतीय के दिल में गर्व की लहर दौड़ा दी. वहीं पाकिस्तानी आवाम को भी बता दिया कि क्या किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का सेना के द्वारा इस गर्मजोशी में स्वागत करते हुए कभी देखा? हर भारतीय आज गर्व से कह सकता है हमारी सेना और हमारा नेतृत्व हर चुनौती के लिए तैयार है. पाकिस्तान अब तो संभल जा, वरना भारत अब मुंहतोड़ जवाब देगा!
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें