Last Updated:May 13, 2025, 23:00 IST
Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसमें आतंकी मसूद अजहर के खानदान के के कई आतंकी सदस्य मारे गए. इससे मसूद अजहर बौखला गया है.

आतंकी मसूद अजहर की साजिश से बचाव के लिए दिल्ली में हाई अलर्ट है. (Image:News18)
हाइलाइट्स
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए.मसूद अजहर के परिवार के कई आतंकी सदस्य मारे गए.दिल्ली हाई अलर्ट पर, मसूद अजहर के पलटवार की आशंका.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर में तबाह कर दिया. पाकिस्तान में भारत की जवाबी कार्रवाई में जैश- ए- मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार से जुड़े लोगों की मौत के बाद आतंकी मसूद अजहर तिलमिला गया है. इसको लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में बहावलपुर में बने आतंकी गढ़ के ध्वस्त होने के बाद आतंकी मसूद को जो नुकसान हुआ है, उसके बाद वो चुप बैठने वालों में से नहीं है. वो पलटकर वार जरूर करेगा. मसूद अजहर की अगली चाल कामयाब न हो सके इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली इस समय हाई अलर्ट पर है.
पाकिस्तान में आतंक की पनाहगाहों के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद मारे गए आतंकियों के जनाजे के कई सबूत हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना के कई अफसर मसूद अजहर के परिवार के तबाह होने के बाद मौजूद दिखाई दे रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि आतंकी के परिवार के साथ पाकिस्तान की फौज की हमदर्दी कितनी है. जैश और लश्कर को खड़ा करने के पीछे आईएसआई का बड़ा हाथ रहा है. इसीलिए इस संगठन के बड़े ठिकाने पर हुए हमले के बाद मसूद अजहर निकल भागा. लेकिन अपने परिवार की तबाही के बाद उसकी आतंकी गतिविधियां अब पहले से तेज होने की आशंका है. जो अब भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकता है. आतंकी मसूद अजहर का आतंकी गढ़ बहुत मजबूत है लेकिन बड़े आतंकियों की भारतीय हमले में मौत के बाद पाकिस्तान में बैठे कई सरगना भूमिगत हो गए हैं. जो अब हमले की नई रणनीती बनाकर भारत में हमले कराने की फिराक में हैं. जिन आतंकियों की हमले में मौत हुई है उनके जाने के बाद आतंकी संगठन को काफी नुकसान हुआ है. तीन बड़े आतंकियों को भारतीय सेना ने उनके आतंकी ठिकाने में मार गिराया है. उनमें से एक आतंकी मुदस्सर खादियां खास है. ये खतरनाक आतंकी कई हमलों को अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभा चुका है. इसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मजबूत स्तंभ माना जाता था. आतंकी मुदस्सर खादियां मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी था.
आतंकियों को पाक आर्मी का गार्ड ऑफ ऑनर
इस आतंकी को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में मार गिराया है. मारे गए इस आतंकी को पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. सूत्रों के मुताबिक वहीं पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से उसे पुष्पांजलि भी अर्पित की गई थी. आतंकी मुदस्सर खादियां खास के अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में की गई थी. जिसका नेतृत्व एक अन्य आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सदस्य हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया था. इस आतंकी के समारोह में पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज समारोह में शामिल हुए थे.
3 बड़े आतंकी सरगना ढेर
दूसरा बड़ा आतंकी है हाफिज जमील. जिसे भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक में मारा. इसे भी जैश ए मोहम्मद का बड़ा लीडर माना जाता है. ये खूंखार माने जाने वाले मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला भी था. इसने भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम दिया था. हाफिज मुहम्मद जमील पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश के आतंकी केंद्र मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी था. ये नौजवानों को कट्टरपंथ की ओर ले जाने का काम करता था. जिसमें ये नौजवानों को फिदायीन हमले जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए उकसाता था और इस्लाम की ताकत को बढ़ावा देने के लिए इकट्ठा करके उन्हें टास्क देता था. इसे जैश ए मोहम्मद के लिए हमेशा बड़ी फंडिंग की जिम्मेदारी भी दी गई थी. सभी को IC 814 की कंधार हाईजैकिंग की याद है. इस हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी था जो आतंकी मसूद अजहर की बहन का पति था. इसे भी जैश में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी, जो आधुनिक हथियार खेमे में आते थे. उनकी ट्रेनिंग करवाने का जिम्मा इसी के पास था. ये फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में भी हाईजैकिंग से पहले घुस चुका था. इसने भारत में कई जगह रेकी भी की थी और जैश ए मोहम्मद के लिए काम किया था.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi