बेखौफ होकर ट्रेन से सफर करिए,आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला

10 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 09:41 IST

cameras on train and coaches News- ट्रेन में सफर के दौरान झपटमारी या अन्‍य कोई अपराध करने वालों की खैर नहीं है. भारतीय रेल ने सुरक्षित यात्रा कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

बेखौफ होकर ट्रेन से सफर करिए,आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला

सीसीटीवी का ट्रायल हो चुका है पूरा.

हाइलाइट्स

सभी 74000 कोचों में लगेंगे कैमरेइंजन में लगाने का फैसलाउत्‍तर रेलवे में लगाए जा चुके हैं

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत गेट पर लटककर अपराध करने वालों और कोच में एंट्री करने वाले हर यात्री पर नजर रहेगी. इसके लिए रेलवे ने खास प्‍लान तैयार किया है. यानी आप ट्रेन से बेखौफ होकर सफर करिए. इतना ही नहीं लोकोमोटिव भी ट्रैक के आसपास हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा.

रेल मंत्रालय ने सभी 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करना है. ये कैमरे इतने आधुनिक होंगे कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें रिकॉर्ड करेंगे.
उत्तर रेलवे में कुछ डिब्बों और इंजनों में पहले ही सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल किया जा चुका है, जो सफल रहा. इसी आधार पर रेल मंत्रालय ने सभी डिब्बों और इंजनों में कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी.

हर कोच में चार डोम कैमरे

हर रेलवे डिब्बे में चार डोम-प्रकार के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक डिब्बे के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो-दो कैमरे होंगे, ताकि सभी चार दरवाजों पर नजर रखी जा सके. वहीं, प्रत्येक इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें से एक कैमरा सामने, एक पीछे, एक बाईं ओर और एक दाईं ओर होगा, जो बाहर की निगरानी करेंगे। इसके अलावा, इंजन के अंदर सामने और पीछे एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे.

दरवाजों के पास ही लगेंगे

ये सभी कैमरे स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग एंड क्वालिटी सर्टिफिकेशन (एसटीक्यूसी) द्वारा प्रमाणित होंगे, ताकि उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो. कैमरे केवल डिब्बों के दरवाजों के पास सामान्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. इससे यात्रियों की गोपनीयता बनी रहेगी और साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. इन कैमरों से रेलवे कर्मचारियों को बदमाशों और गलत गतिविधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी.

हाई क्‍वालिटी वाले कैमरे होंगे

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले हों और तेज गति वाली ट्रेनों में भी साफ फुटेज दे सकें. इसके साथ ही, रेलवे इंडिया-एआई मिशन के साथ मिलकर इन कैमरों से मिलने वाले डेटा पर एआई का उपयोग करने की संभावनाएं तलाश रहा है. इससे सुरक्षा और निगरानी को और बेहतर किया जा सकेगा.

उत्‍तर रेलवे में 6,139 डिब्बों में लगे कैमरे

उत्तर रेलवे में अब तक 6,139 डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनमें 3,853 एलएचबी डिब्बे, 1,436 आईसीएफ डिब्बे और 850 ईएमयू/मेमू/डेमू डिब्बे शामिल हैं.
भारतीय रेलवे, कोच में कैमरे, ट्रेन में कैमरे, ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इंजन में सीसीटीवी कैमरे, ट्रेन में कैमरे की न्‍यूज, इंजन में कैमरे की न्‍यूज

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बेखौफ होकर ट्रेन से सफर करिए,आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला

Read Full Article at Source