चौंकाने वाला खुलासा! भविष्यवाणी के नाम पर ठग लिया महिला से ₹77 लाख, पुलिस ने दबोचा तो...

6 hours ago

New York News: न्यूयॉर्क में एक महिला को अपना भविष्य जानना इतना भारी पड़ गया कि उसने अपनी जीवनभर की बचत गंवा दी. एक फर्जी तांत्रिक ने उसे डर और अंधविश्वास का शिकार बनाकर करीब 90 हजार डॉलर (लगभग ₹77 लाख) की ठगी कर ली. अब न्यूयॉर्क पुलिस ने आरोपी महिला पामेला उफी (Pamela Ufie) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी खुद को "साइकोलॉजिकल फॉर्च्यून टेलर" यानी मानसिक भविष्यवक्ता बताती थी.

कहा– काले साए से घिरी हो, बेटे की जान भी जा सकती है

दरअसल यह ठगी अप्रैल 2023 में शुरू हुई थी. इस समय पीड़िता टाइम्स स्क्वायर से काम करके वहा से जा रहा थी. इसके बाद पामेला उफी नाम की महिला ने उसे रोका और कहा कि उसके ऊपर "डार्क एनर्जी" यानी काले साए का असर है. शुरुआत में उसने महिला से केवल 100 डॉलर लिए लेकिन बातचीत आगे बढ़ी तो डराने वाले दावे करने लगी. उसने कहा कि अगर महिला ने जल्द ही उपाय नहीं करवाया तो उसकी जान और बेटे की जान को खतरा है. पीड़िता दो बच्चों की मां है और एक होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती है.

दो बच्चों की मां से ठगे ₹77 लाख

महिला ने इस डर से धीरे-धीरे अपनी बचत में से कुल 87,000 डॉलर यानी ₹77 लाख से अधिक तांत्रिक को सौंप दिए. आरोपी ने दावा किया था कि यह रकम "शुद्ध" करके वापस कर दी जाएगी क्योंकि पैसे में बुराई होती है लेकिन वह पैसा कभी वापस नहीं आया. यह रकम पीड़िता ने घर खरीदने के लिए बचा रखी थी. जब लंबे समय तक पैसा नहीं लौटा तो महिला ने जांच एजेंसियों से संपर्क किया.

दो साल की जांच के बाद गिरफ्तारी

करीब दो साल की जांच के बाद पुलिस ने पामेला को ब्रायंट पार्क इलाके से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में बॉब नाइगार्ड एक पूर्व पुलिस अधिकारी और निजी जांचकर्ता ने अहम भूमिका निभा रहा था. कोर्ट में आरोपी पर ग्रैंड लार्सनी और धोखाधड़ी से वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, पामेला ने खुद को निर्दोष बताया है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि यह चौथा मामला है, जिसमें पामेला या उसके परिवार के किसी सदस्य ने इसी तरह की ठगी की है. न्यूयॉर्क में 'अलौकिक शक्तियों' के नाम पर पैसे लेना अपराध माना जाता है.

Read Full Article at Source