Rajasthan Weather Live: बारिश का कहर, नागौर में झरने में डूबे दो युवक, कोहराम

4 hours ago

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का दौर चल रहा है. सावन का पहले सोमवार को बादल बरस रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों ने कहर बरपा रखा है. जयपु, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है. भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. नागौर में झरने में दो दोस्त बह गए जिससे उनकी मौत हो गई. ब्यावर में मुंह के बल कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई. अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया. जोधपुर और पाली में दो मकानों की दीवारें गिर गईं. इससे दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है.

नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दो दोस्तों की पिकनिक के दौरान झरने में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा चित्तौड़गढ़ के पास स्थित निलिया महादेव झरने पर हुआ, जहां मेड़ता के मोकलपुर और सातलावास गांव के रहने वाले दोनों युवक नरेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ घुमने गए थे. बताया जा रहा है कि सभी दोस्त मिलकर निलिया झरने पर पिकनिक मना रहे थे. मौसम साफ था, लेकिन अचानक मिजाज बदला और झरने में तेज बहाव आ गया. पानी का प्रवाह इतना तेज था कि दोनों नरेंद्र उसकी चपेट में आ गए और देखते ही देखते डूब गए. बाकी दोस्त मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है. शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के शाहबाद में 131MM हुई. कोटा में 63.8MM, अजमेर में 50, बूढ़ा पुष्कर में 56, नसीराबाद में 44, पाली के देसूरी में 92, रोहट में 53, रायपुर में 64, नागौर के रियांबड़ी में 47, छोटी खाटू में 40, दौसा के भांडारेज में 42, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66, शाहपुरा में 44, बूंदी में 75, चूरू के सुजानगढ़ में 68, झालावाड़ के सुनेल में 55, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 46 और टोंक के दूनी में 47MM बरसात दर्ज हुई.

बूंदी में बारिश के हालात.

जैसलमेर रहा सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई. वही तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

इन जिलों में अधिकतम रहा तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 33.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.3 डिग्री, अलवर 30.2 डिग्री, जयपुर में 31.8 डिग्री, पिलानी में 34.0 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 30.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.5 डिग्री, बाड़मेर में 38.8 डिग्री, जैसलमेर में 40.0 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 35.7 डिग्री, चूरू में 34.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 33.0 डिग्री, डूंगरपुर में 30.2 में डिग्री, जालौर में 33.3 डिग्री, सिरोही में 28.7 में डिग्री, करौली में 30.6 डिग्री और दौसा में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

जयपुर में बारिश के बाद के हालात.

इन जिलों में न्यूनतम रहा तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.1 डिग्री, अलवर में 25.0 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, पिलानी में 25.2 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 28.2 डिग्री, जोधपुर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 27.6 डिग्री, चूरू में 27.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.0 डिग्री, नागौर में 26.4 डिग्री, डूंगरपुर में 23.0 डिग्री, जालौर में 26.9 डिग्री, सिरोही में 18.6 डिग्री और दौसा में 27.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है. इन सिस्टम के कारण अगले दो दिन तक राजस्थान में अतिभारी बारिश होने की आशंका सोमवार को भी 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है.

पाली में हुई रातभर मूसलाधार बारिश
पाली जिले में सोमवार तड़के करीब तीन बजे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है और हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. जलभराव के कारण निचली बस्तियों में पानी घरों के अंदर तक घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई जगहों पर यातायात भी बाधित हुआ है. हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:

Read Full Article at Source